बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के छरापट्टटी की है. परिजनों के मुताबिक किशोर पिछले तीन दिनों से लापता था. अब उसका शव दियारा इलाके से बरामद किया गया है.
तीन दिनों से लापता था नाबालिग: बताया जाता है कि गांव का ही एक युवक तीन दिन पहले उसको घर से बुलाकर ले गया था. जिसके बाद से वह गायब था. उसकी पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के छारापट्टी गांव के रहने वाले कपिल देव यादव के बेटे शिवम कुमार के रूप में की गई है.
"गांव का ही रहने वाला भोला यादव तीन दिन पहले घर से बुलाकर ले गया था. जिसके बाद से मृतक घर वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन की लेकिन कुछ अता-पता नहीं चल पाया. रविवार की देर शाम गांव के ही कुछ लोगों से पता चला कि युवक की गोली लगने से हत्या हो गई है. जिसके बाद खोजबीन की गई तो शव बरामद हुआ. उसके सिर पर गोली मारी गई है"- भीम यादव, मृतक के चाचा
मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस: वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद साहेबपुर कमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय से सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं सकी है.
ये भी पढ़ें: भाभी के प्यार में पागल देवर ने भाई की कर दी हत्या, पांच गिरफ्तार