बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में उप सरपंच के पति को गोली मारी गई है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल पश्चिमी टोल वार्ड नंबर 8 की है. घायल उपसरपंच पति की पहचान साहेबपुर कमाल पश्चिमी टोल वार्ड नंबर 8 के रहने वाले बंगाली प्रसाद यादव के बेटे चन्द्रदेश्वरी यादव के रूप में की गई है. वह देर शाम घरेलू विवाद को लेकर गांव में पंचायती के लिए महेश तांती के घर गया था. जहां अमित यादव नाम के व्यक्ति ने उसे गोली मार दी.
ये भी पढ़ें: Begusarai Crime बेगूसराय में आरजेडी नेता को पेट मारी गोली, भाई की बाइक से जा रहे थे गांव
"पंचायती के लिए महेश तांती के घर गया था. मौके पर पहुंचने के बाद अमित यादव आदमी मोबाइल से यह बात करा था कि सरपंच साहब आ गए हैं आ जाओ. मैं जैसे ही पीछे मुड़ा कि अमित ने मेरे पीठ पर गोली मार दी. कुछ महीने पहले अमित शराब के मामले में गिरफ्तार हुआ था. उसको लगता है कि मैंने ही उसे गिरफ्तार करवाया था"- चंदेश्वरी यादव, घायल
पंचायती के नाम पर बुलाकर मारी गोली: घायल अवस्था में चंदेश्वरी यादव को बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल ने बताया कि साहेबपुर कमाल पश्चिम टोला वार्ड नंबर 8 से उसकी पत्नी रिंकू देवी उपसरपंच है. जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों की समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है. इसी सिलसिले में जब पंचायती करने के लिए गया तो अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया.
एसपी ने क्या कहा?: वहीं इस मामले मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. जहां पंचायती करने के दौरान कुछ लोगों ने पीठ पर गोली मार दी है. इसमें दो अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. वहीं जो मुख्य आरोपी है, उसकी पहचान कर ली गई है.
गोली मारने की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बलिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. इस घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी"- योगेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय