बेगूसरायः जिले में सरकारी कार्यालयों में व्याप्त कुव्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
भाकपा माले के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रर्दशन
धरना में शामिल माले कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज प्रखंड और अंचल कार्यालयों में भू-माफिया हावी है. प्रमाण पत्र बनवाने में धांधली होती है. आवास योजना में लूट मची हुई है. लोग कार्यालय का चक्कर काटते-काटते परेशान हैं. लेकिन कोई भी काम समय पर नहीं होता है. मोदी और नीतीश की सरकार में ये आलम है कि लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इन सब समस्याओं को लेकर आज प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
जमीन मोटेशन के नाम पर लूट
वहीं, माले नेता राजेश कुमार का कहना है कि आज जमीन मोटेशन के नाम पर लूट मची हुई है. रूपये दिए बिना कोई काम प्रखंड कार्यालय में नहीं हो रहा है. अगर प्रदर्शन के बाद भी लोगों का काम नहीं हुआ तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.