ETV Bharat / state

बेगूसराय में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमित मामलों की संख्या पहुंची 31 - corona virus latest update

बेगूसराय में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या 31 पहुंच गई है. जिसके बाद डीएम ने अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

begusarai
begusarai
author img

By

Published : May 11, 2020, 4:39 PM IST

बेगूसराय: डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को जिले में 4 और कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 31 हो गई है. हालांकि एक संक्रमित व्यक्ति के लगातार दूसरी बार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले में कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या अब 9 हो गई है.

संक्रमण से मुक्त हए व्यक्ति को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि विगत दो-तीन दिनों में जो भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट मिली है, वे सभी विभिन्न प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों में आवासित प्रवासी मजदूर हैं.

17 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव
डीएम ने कहा कि इस प्रकार अब तक 17 प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सभी प्रभावित प्रवासी मजदूरों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाल कर उनके कॉन्टेक्ट में आए लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजी जा रही है. अब तक चिन्हित 30 कॉन्टेक्ट पर्सन का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. डीएम ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में रेड जोन में आने वाले और 50 साल की आयु से अधिक वाले प्रवासी मजदूरों के सैंपल जांच के लिए भेजी जा रही है.

इस क्रम में अब तक 171 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. वर्तमान में 29 लोगों को स्थानीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों में, 207 लोगों को 10 पंचायत स्तरीय स्कूल क्वॉरेंटाइन में और 3 हजार 174 प्रवासियों को 34 प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्र में आवासित कर आवासन, भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें पालन
जिले से अब तक कुल एक हजार 738 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें से एक हजार 652 सैंपल की रिपोर्ट मिली है. इसमें से एक हजार 626 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव है. जबकि 86 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है. डीएम ने जिलावासियों से अपील करते हए कहा है कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा.

सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित करने के उद्येश्य से जिला प्रशासन की ओर से उठाए जाने वाले कदम को समर्थन दें. लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं करें. कोरोना वायरस के संबंध में जारी विभिन्न गाइडलाइन की शर्तों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

बेगूसराय: डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को जिले में 4 और कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 31 हो गई है. हालांकि एक संक्रमित व्यक्ति के लगातार दूसरी बार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले में कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या अब 9 हो गई है.

संक्रमण से मुक्त हए व्यक्ति को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि विगत दो-तीन दिनों में जो भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट मिली है, वे सभी विभिन्न प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों में आवासित प्रवासी मजदूर हैं.

17 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव
डीएम ने कहा कि इस प्रकार अब तक 17 प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सभी प्रभावित प्रवासी मजदूरों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाल कर उनके कॉन्टेक्ट में आए लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजी जा रही है. अब तक चिन्हित 30 कॉन्टेक्ट पर्सन का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. डीएम ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में रेड जोन में आने वाले और 50 साल की आयु से अधिक वाले प्रवासी मजदूरों के सैंपल जांच के लिए भेजी जा रही है.

इस क्रम में अब तक 171 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. वर्तमान में 29 लोगों को स्थानीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों में, 207 लोगों को 10 पंचायत स्तरीय स्कूल क्वॉरेंटाइन में और 3 हजार 174 प्रवासियों को 34 प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्र में आवासित कर आवासन, भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें पालन
जिले से अब तक कुल एक हजार 738 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें से एक हजार 652 सैंपल की रिपोर्ट मिली है. इसमें से एक हजार 626 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव है. जबकि 86 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है. डीएम ने जिलावासियों से अपील करते हए कहा है कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा.

सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित करने के उद्येश्य से जिला प्रशासन की ओर से उठाए जाने वाले कदम को समर्थन दें. लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं करें. कोरोना वायरस के संबंध में जारी विभिन्न गाइडलाइन की शर्तों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.