बेगूसराय: महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की कई खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. न्याय के लिए पुलिस और अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया जाता है लेकिन बेगूसराय में एक अधिकारी ही नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था. मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र का है. घर में काम करने वाली लड़की को अकेला पाकर सीओ इन्द्र देव राम ( CO Indra Dev Ram) ने दुष्कर्म का प्रयास किया. लड़की अपनी इज्जत बचाने के लिए ट्रेन ( Girl Jumped In Front Of Train In Begusarai) के आगे कूद गई. इस घटना में लड़की का पैर काटना पड़ा है. कई दिनों तक बेहोश रहने के बाद जब लड़की को होश आया तो उसने अपनी आप बीती बतायी और अब मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें- बांका: डरा धमकाकर पड़ोसी ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर परिवार को हुई जानकारी
सीओ पर नौकरानी से दुष्कर्म का आरोप: घटना के बारे में बताया जाता है कि कटिहार जिले में कार्यरत एक प्रखंड के सीओ इन्द्र देव राम ने अपनी नौकरानी से दुष्कर्म का प्रयास (Attempt To Rape A Maid In Begusarai) किया. 25 मई को लड़की किचन में खाना पका रही थी. पूर्व मुखिया के पति और सीओ इन्द्र देव राम ने देखा की घर पर कोई नहीं है. मौके का फायदा उठाते हुए उसने नौकरानी से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया.
लड़की ने कमरे में बंद होकर बचायी अपनी इज्जत: लड़की किसी तरह से खुद को बचाकर एक कमरे में बंद हो गई. घंटों लड़की कमरे में बंद रही और सीओ की पत्नी पूर्व मुखिया के घर लौटने का इंतजार करती रही. जब महिला घर लौटी तो लड़की ने दरवाजा खोला और पूरी बात सीओ की पत्नी को बतायी. उसके बाद सीओ इन्द्र देव राम ने घटना के बारे में किसी को भी बताने पर लड़की को जान से मारने की धमकी देने लगा.
जान से मारने की धमकी के बाद किया आत्महत्या का प्रयास: डरी सहमी नाबालिग लड़की तेघड़ा स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूद गई. दुर्घटना में उसके दोनों पैर काटने पड़े. गंभीर रूप से घायल लड़की कई दिनों तक अस्पताल में बेसुध पड़ी रही. उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. होश में आने के बाद तेघड़ा थाने में 6 जून को मामला दर्ज किया गया और पूरी घटना की सच्चाई सामने आई.
कटिहार में कार्यरत है आरोपी सीओ: तेघड़ा थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पूर्व मुखिया सुमन देवी और उसके पति कटिहार जिले में कार्यरत सीओ इंद्रदेव राम पर छेड़खानी, दुष्कर्म का प्रयास और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. पुलिस ने सीओ पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
"लड़की घर में काम कर रही थी. पूर्व मुखिया के पति द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया जाने लगा. लड़की ने उसे धक्का देकर खुदको एक कमरे में बंद कर लिया. वो कमरे में तबतक बंद रही जबतक सुमन देवी वापस घर नहीं आ गई. सुमन के आने के बाद उसने दरवाजा खोला और पूरी बात बताई. तथाकथित दुष्कर्मी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. लड़की परेशान हो गई और उसने आत्महत्या की कोशिश की. रेलवे ट्रैक पर कूद गयी. उसके पैर काटने पड़े. मामले का अनुसंधान चल रहा है. सीओ के बारे में बताया जाता है कि वो कटिहार में पदस्थापित है."- संजय कुमार, तेघड़ा थाना अध्यक्ष
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP