बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने बड़ी वारदात (Crime In Begusarai) को अंजाम दिया है. जिले के फुलवड़िया थाना क्षेत्र में शाम ढलते ही बेखौफ अपराधियों ने युवक को गोलियों से छलनी कर उसकी हत्या कर दी गई. मामला बारो गांव स्थित विवाह भवन के पास की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें - गया में अपराधियों ने युवक को गोलियों से छलनी कर दिया
मवेशी व्यापारी को गोलियों से भून डाला: मृतक की पहचान श्रवण कुमार उर्फ कारी सिंह (28 वर्ष) पिता (सुरेश सिंह) निपनिया के वार्ड संख्या 06 के निवासी के रुप में हुई है. बताया जाता है कि श्रवण अपने कुछ साथियों के साथ बारो विवाह भवन के पास स्थित कुआं के पास चाय पीने गया था. उसी दौरान पहले से घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने श्रवण को गोलियों से भून डाला. वहीं जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक श्रवण के शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को इस बारे में सूचना दी.
'घर से बुलाकर एक युवक लेकर कुंआ के पास ले जाकर गांजा पिलाया है. उसके बाद गोली मारकर हत्या किया गया है. उसके शरीर में कुल 4 गोली मारा गया है. हमारे ध्यान में किसी से उसका कोई दुश्मनी नहीं था. इस तरह से बेटे की गोली मारकर हत्या से लगता है कि जरूर किसी से कोई दुश्मनी होगा.'-सुरेश सिंह, मृतक का पिता
सूचना मिलते ही फुलवड़िया थानाध्यक्ष नवीन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वहां से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर कारवाई में जुट गये. पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि श्रवण पहले गांजे का सेवन करता था और उसका साथी भी गांजे का सेवन करता था.
ये भी पढ़ें गया : एक फीट के जमीन विवाद में युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
पिता के साथ करता था मवेशी की खरीद बिक्री का काम: वहीं मृतक के पिता ने बताया कि बेटा श्रवण साथ में ही मवेशी की खरीद बिक्री का काम करता था. मृतक के पिता ने बताया कि किसी से उसका कोई दुश्मनी नहीं थी. मेरे बेटे को एक युवक घर से बुलाकर बाहर ले गया था. कुछ ही देर के बाद जानकारी मिली कि किसी ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं सूचना मिलते ही तेघड़ा एसडीपीओ ओमप्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर जांच-पड़ताल में जुटे हैं.