बेगूसराय: जिले में अपराध को रोकने के लिए सभी व्यवसायियों ने बैठक की. इस बैठक में विचार किया गया कि जिला प्रशासन से मिला जाएगा और उनके सामने मांग पत्र रखा जाएगा. वहीं सभी व्यवसायी पुलिस प्रशासन से नाराज हो गये जिस कारण यह बैठक की गई.
व्यवसायी वर्ग ने की बैठक
दरअसल, जिले में बढ़ते अपराध से आम लोग परेशान और डरे हुए हैं. इस अपराध से सबसे ज्यादा परेशानी व्यवसायियों को हो रही है. पुलिस प्रशासन से नाराज व्यवसायियों ने शुक्रवार को बैठक की. बैठक में हाल के दिनों में लगातार अपराधियों के निशाने पर रहे व्यवसाई सुरक्षा की मांग की गई.
पुलिस प्रशासन पर उतरा व्यवसायियों का गुस्सा
आक्रोशित व्यवसायियों ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन व्यवसायियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल है. उन्होंने कहा कि लगातार अपराधी व्यवसायियों के साथ लूट, लूट के दौरान हत्या और व्यवसायियों से रंगदारी की मांग करते हैं. लेकिन किसी भी मामले में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी बेगूसराय पहुंचे और व्यवसायियों के साथ बैठक कर सुरक्षा का आश्वासन दिया. लेकिन 1 महीने बाद भी किसी भी मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
यह भी पढ़े- अररिया: भूमि मामले को लेकर DM ने की बैठक, म्यूटेशन ऑनलाइन में होगा बढ़ावा
व्यवसायियों ने की बैठक
इस कारण व्यवसायियों ने बैठक में निर्णय लिया कि 19 नवंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक का बहिष्कार किया जाएगा. वहीं यदि अब भी सुरक्षा नहीं दिया गया तो व्यवसाई वर्ग सरकार को टैक्स देने में भी रोक लगाएगी.