बेगूसराय: गढ़पुरा प्रखंड स्थित हाई स्कूल परिसर में रविवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत वार्ड क्रियान्वयन और प्रबंधन समिति के वार्ड सचिवों की प्रखंड स्तरीय बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने की.
तीन सूत्री मांग को लेकर बैठक
जिला उपाध्यक्ष ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमलोगों पूरे बिहार में एक लाख 14 हजार से अधिक हैं. जो बिना कोई मानदेय का काम कर रहे हैं. बताया गया कि हम लोगों की तीन सूत्री मांग है. जिसमें वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के वार्ड सचिव का पद स्थाई करने, वार्ड सचिव को सम्मानजनक मानदेय देने और वार्ड सचिव को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देने की है.
सौतेलापन व्यवहार कर रही सरकार
जिला संगठन प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि सरकार वार्ड सचिवों के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है. वह हमसे काम तो करवा रही है. लेकिन उसके बदले में सरकार हमको क्या दे रही है. इसलिए सचिव को सरकार की ओर से जीविकोपार्जन के लिए नियमित वेतन मान देना होगा. यह हम सबका हक है अधिकार है.
![begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:03:52:1604853232_bh-beg-02-baithak-photo-10004_08112020220146_0811f_1604853106_218.jpg)
प्रखंड कमिटी का गठन
रंजीत कुमार ने कहा कि इसके लिए हमलोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है. अगर सरकार की ओर से वार्ड सचिवों को स्थाई रूप से मानदेय देने के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई गई तो, हम सभी अपनी मांगों को लेकर कोर्ट के शरण में जाने को मजबूर होंगे. इस मौके पर प्रखंड कमिटी का गठन भी किया गया.
संगठन को मिलेगी मजबूती
जिसमें सर्वसम्मति से शशिकांत प्रसाद वर्मा को प्रखंड अध्यक्ष, सुनील कुमार को प्रखंड उपाध्यक्ष, विमलेश कुमार को सचिव, रितु कुमारी को कोषाध्यक्ष, मो. सिकंदर को संगठन प्रभारी, मो. फहीमुद्दीन को प्रखंड प्रवक्ता और बेबी कुमारी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है.
इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि सभी पंचायत स्तर पर बैठक कर पंचायत कोर कमिटी का गठन किया जाए. जिससे संगठन को मजबूती मिल सके.
कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में पंकज कुमार पासवान, अजीत कुमार, मालाकार चित्रलेखा कुमारी, काशी कुमारी, राजकुमार, अजीत कुमार, राजीव कुमार, अमित कुमार, शिवा यादव, राम सुंदर पंडित समेत कई लोग मौजूद रहे.