बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बीजेपी कार्यालय में बीजेपी नेताओं ने प्रेस वार्ता (Bjp Press conference) कर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार और जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का न सिर्फ अपमान किया, बल्कि बीजेपी की पीठ में छुरा घोपने का काम किया है. सीएम नीतीश कुमार भाजपा पर कई आरोप लगा रहे हैं जो कि निराधार हैं.
ये भी पढ़ेंः 'मोदी 2024 में रहेंगे तब ना', CM के बयान पर बोले तारकिशोर- नीतीश देख रहे PM बनने का सपना
नीतीश कुमार ने बीजेपी को दिया धोखाः बीजेपी नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार को कम सीट के बावजूद बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाया. 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के नेताओं ने बीजेपी के उम्मीदवार को हराने के लिए दर्जनों सीट पर जेडीयू नेताओं को खड़ा किया, ताकि बीजेपी उम्मीदवार चुनाव हारे. इसके साथ ही विधान परिषद चुनाव में भी जेडीयू के विधायक अपने भाई को खड़ा कर गठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव प्रचार किया. इससे साबित होता है कि नीतीश कुमार बीजेपी को कमजोर करना चाहते थे, जबकि बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. इसके साथ ही विधायक ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर, शराबबंदी को लेकर बीजेपी सवाल पूछने लगी तो उन्हें असहजता महसूस हुई.
बेगूसराय में बीजेपी नेता देंगे धरनाः मुख्यमंत्री को घेरते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनने की लालसा की वजह से बीजेपी के साथ धोखा किया है. उन्हें जनता आने वाले चुनाव में बर्दाश्त नहीं करेगी और उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी. इसको लेकर बेगूसराय मुख्यालय पर कल विशाल धरना दिया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल होंगे.
''नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा काफी बढ़ गई है. उनकी महत्वाकांक्षा जनता की कोर्ट में है. उन्होंने जनादेश का न सिर्फ अपमान किया, बल्कि बीजेपी की पीठ में छुरा घोपने का काम किया है. बीजेपी नेताओं पर उनके लगाए गए आरोप निराधार हैं''- रजनीश कुमार, पूर्व विधान पार्षद
ये भी पढ़ेंः 'जब तक संवैधानिक पद पर हूं कुछ नहीं बोलूंगा'.. अविश्वास प्रस्ताव पर बोले स्पीकर विजय सिन्हा