बेगूसरायः जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में डीएम अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में रविवार को साइकिल रैली निकाली गई. जो कि सर्किट हाउस के पास से शुरू होकर फ्लाईओवर, स्वामी विवेकानंद चौक, अंबेडकर चौक, कचहरी रोड, कचहरी चौक और कैंटीन चौक होते हुए गांधी स्टेडियम पहुंची. जहां डीएम ने लोगों को संबोधित किया.
मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम
डीएम ने कहा कि चुनाव अधिक अधिक मतदाता भाग ले सके, इसी उद्देश से जिले प्रशासन की ओर से लगाातर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. जिनका भी नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे अपना नाम जुड़वाएं. खास पर 18 से 19 साल के युवा जो पहली बार मतदान में भाग लेंगे, उन्हें जागरूक करने की जरूरत हैं. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं जीविका दीदी घर-घर जोकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रही हैं. इसके अलावा ऑनलाइन भी आवेदन दिया जा सकता हैं.
मतदाता सूची में जेंडर रेशियो का गैप खत्म करना जरूरी- DM
अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि मतदान में महिलाओं को भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. 2011 के जनगणना के अनुसार जेंडर रेशियो 894 है. जो कि अभी और बढ़ गया है. मततादा सूची में जेंडर रेशियों 880 है. महिला मतदाताओं की संख्या सूची में कम है, इसे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करना होगा. इस गैप को समाप्त करना बेहद जरूरी है.
इस मौके पर डीडीसी सुशांत कुमार, एसडीओ संजीव चौधरी, डीपीआरओ भुवन कुमार, डीपीओ राजकमल, आर्यभट्ट के निदेशक प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर, क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार और शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार समित बड़ी संख्या में अधिकारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.