ETV Bharat / state

'70 लाख टैक्स देता हूं नीतीश जी.. रोज मिल रही धमकी, क्या छोड़ दूं बिहार?' - रंगदारी के लिए धमकी

पीपी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर प्रमोद कुमार पोद्दार से 15 लाख रंगदारी की मांग मामले में पुलिस की कार्यशैली ( Begusarai Gold Businessman upset to police style ) से बिफर गए हैं. सोशल मीडिया पर लाइव आकर उन्होंने दो दिन के अंदर बिहार छोड़ देने की धमकी दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Begusarai Gold Businessman upset to police style in extortion case
Begusarai Gold Businessman upset to police style in extortion case
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 5:53 PM IST

बेगूसराय: बिहार में कानून का राज है. सरकार ना तो किसी को बचाती है ना ही फंसाती है. कुछ इसी तरह का बयान सत्ताधारी पार्टी के नेता देते हैं. लेकिन हकीकत कुछ और है. ये हम नहीं कह रहे हैं. वायरल वीडियो तो यही बयां कर रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक स्वर्ण व्यवसायी ( Begusarai Gold Businessman ) का वीडियो वायरल हो रहा है. व्यवसायी पुलिस-प्रशासन की रवैये से इतना नाराज है कि वह बिहार छोड़ देने की धमकी दे रहा है.

जानकारी के अनुसार, बिहार के बेगूसराय जिले के नगर थाना इलाके के पटेल चौक पर प्रमोद कुमार पोद्दार का गहने का दुकान है. दुकान का नाम है पीपी ज्वेलर्स है. कुछ दिन पहले वे सोशल मीडिया पर लाइव आए थे. उन्होंने कहा कि एक जनवरी को उनसे 15 लाख रुपये की रंगदारी ( Criminal Demand extortion to Gold Businessman ) मांगी गई थी. इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत की. इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पीपी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर प्रमोद कुमार पोद्दार

ये भी पढ़ें- बोलीं पीड़ित सचिवालय स्टाफ- 'थानेदार की बदसलूकी से आहत हुए हम, महिला आयोग में लगाएंगे गुहार'

प्रमोद कुमार पोद्दार ने सोशल मीडिया के माध्यम से दर्द बयां करते हुए कहा कि पुलिस शराब में व्यस्त है और जनता त्रस्त है. हर दिन रंगदारी के लिए धमकी दी जा रही है लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ती कर रही है. इस बाबत उन्होंने सीएम नीतीश कुमार समते मुख्य सचिव को मेल किया, लेकिन नतीजा सीफर रहा. पोद्दार ने कहा कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो 2 दिन के अंदर बिहार छोड़ देंगे. व्यवसायी ने कहा कि हर साल सरकार को 70 लाख रुपये टैक्स देते हैं, इसके बावजूद उन्हें सुरक्षा नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: पटना के इस पुलिस वाले की हनक तो देखिए.. सरेआम थाने में महिला से कहा- 'अपने बाप को बुलाओ'

जानकारी के अनुसार, एक जनवरी 2022 को उक्त व्यवसायी से मोबाइल फोन के मैसेज कॉल और चैट के जरिए 15 लाख रंगदारी की मांग की जा रही है. बताया जा रहा है कि दो दिन में रुपये नहीं पहुंचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. व्यवसायी द्वारा रुपया नहीं देने पर चैट के जरिए गालीगलौज और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही है. बताया जाता है कि इस संबंध में बीते एक जनवरी को ही व्यवसायी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. यही नहीं, प्राथमिकी के साथ मोबाइल चैट की कॉपी और मोबाइल नंबर भी दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसराय: बिहार में कानून का राज है. सरकार ना तो किसी को बचाती है ना ही फंसाती है. कुछ इसी तरह का बयान सत्ताधारी पार्टी के नेता देते हैं. लेकिन हकीकत कुछ और है. ये हम नहीं कह रहे हैं. वायरल वीडियो तो यही बयां कर रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक स्वर्ण व्यवसायी ( Begusarai Gold Businessman ) का वीडियो वायरल हो रहा है. व्यवसायी पुलिस-प्रशासन की रवैये से इतना नाराज है कि वह बिहार छोड़ देने की धमकी दे रहा है.

जानकारी के अनुसार, बिहार के बेगूसराय जिले के नगर थाना इलाके के पटेल चौक पर प्रमोद कुमार पोद्दार का गहने का दुकान है. दुकान का नाम है पीपी ज्वेलर्स है. कुछ दिन पहले वे सोशल मीडिया पर लाइव आए थे. उन्होंने कहा कि एक जनवरी को उनसे 15 लाख रुपये की रंगदारी ( Criminal Demand extortion to Gold Businessman ) मांगी गई थी. इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत की. इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पीपी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर प्रमोद कुमार पोद्दार

ये भी पढ़ें- बोलीं पीड़ित सचिवालय स्टाफ- 'थानेदार की बदसलूकी से आहत हुए हम, महिला आयोग में लगाएंगे गुहार'

प्रमोद कुमार पोद्दार ने सोशल मीडिया के माध्यम से दर्द बयां करते हुए कहा कि पुलिस शराब में व्यस्त है और जनता त्रस्त है. हर दिन रंगदारी के लिए धमकी दी जा रही है लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ती कर रही है. इस बाबत उन्होंने सीएम नीतीश कुमार समते मुख्य सचिव को मेल किया, लेकिन नतीजा सीफर रहा. पोद्दार ने कहा कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो 2 दिन के अंदर बिहार छोड़ देंगे. व्यवसायी ने कहा कि हर साल सरकार को 70 लाख रुपये टैक्स देते हैं, इसके बावजूद उन्हें सुरक्षा नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: पटना के इस पुलिस वाले की हनक तो देखिए.. सरेआम थाने में महिला से कहा- 'अपने बाप को बुलाओ'

जानकारी के अनुसार, एक जनवरी 2022 को उक्त व्यवसायी से मोबाइल फोन के मैसेज कॉल और चैट के जरिए 15 लाख रंगदारी की मांग की जा रही है. बताया जा रहा है कि दो दिन में रुपये नहीं पहुंचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. व्यवसायी द्वारा रुपया नहीं देने पर चैट के जरिए गालीगलौज और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही है. बताया जाता है कि इस संबंध में बीते एक जनवरी को ही व्यवसायी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. यही नहीं, प्राथमिकी के साथ मोबाइल चैट की कॉपी और मोबाइल नंबर भी दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 11, 2022, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.