बेगूसराय: सीएम नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिले के दौलतपुर नवटोलिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जन जागरण सभा आयोजन किया गया. इस मौके पर डीएम सहित कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे.
सभा को संबोधित करते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा के लिए जल संरक्षण आवश्यक है और जल प्राप्ति के लिए वृक्षारोपण जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी लोग जल संरक्षण के लिए आगे आए और जल जीवन हरियाली अभियान से जुड़े.
डीएम ने दिया जागरूकता का संदेश
डीएम ने कहा कि बिहार सरकार जल जीवन हरियाली अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है. इसमें सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है. उन्होंने कहा आगामी 19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. मानव श्रृंखला निर्माण में सभी लोग बढ़ चढ़कर भाग लें. डीएम ने ये भी कहा कि उन्होंने कहा कि अपने खेतों में तालाब का निर्माण कराए और वर्षा के जल के संरक्षण के लिए जगह जगह सोखता बनाए.