ETV Bharat / state

बेगूसराय : डंडारी प्रखंड का औचक निरीक्षण करने पहुंचे DM, अनुपस्थित मिले दो पंचायत सचिव पर कार्रवाई - dm arvind kumar

बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा डंडारी प्रखंड का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान अनुपस्थित मिले दो पंचायत सचिवों पर डीएम ने कार्रवाई की है. दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डंडारी प्रखंड पहुंचे डीएम अरविंद कुमार वर्मा
डंडारी प्रखंड पहुंचे डीएम अरविंद कुमार वर्मा
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 8:10 PM IST

बेगूसराय : डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने गुरुवार को डंडारी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डंडारी प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर, प्रखंड कार्यालय, अंचल कारयालय का निरीक्षण किया. यहां उपस्थित कर्मियों एवं आवेदन जमा कर रहे लाभुकों से डीएम ने बातचीत भी की.

डीएम ने आरटीपीएस काउंटर पर कार्य कर रहे कर्मियों को लंबित कार्यों का तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी उपस्थित कर्मियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. आरटीपीएस काउंटर के बाद डीएम प्रखंड कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कर्मियों के उपस्थिति पंजी की जांच की. इस दौरान बांक पंचायत के पंचायत सचिव किशोरी प्रसाद एवं राजोपुर के पंचायत सचिव अनिल सिंह बगैर सूचना दिये अनुपस्थित पाये गए. दोनों अनुपस्थित पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

डंडारी प्रखंड पहुंचे डीएम अरविंद कुमार वर्मा
डंडारी प्रखंड पहुंचे डीएम अरविंद कुमार वर्मा

शिक्षक नियोजन को लेकर निर्देश
डीएम ने राजोपुर के पंचायत सचिव अनिल सिंह से प्रपत्र (क) की मांग करते हुए बीडीओ कुंदन कुमार को निर्देश दिया है. दरअसल पंचायत सचिव ने पंचायत शिक्षक नियोजन में ससमय औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित नहीं की थी. इसके चलते डीएम ने कार्रवाई की है.

वहीं डीएम ने दाखिल खारिज, शिक्षक नियोजन, नल-जल योजना, जल, जीवन, हरियाली योजना, जनता दरबार में भूमि विवाद का निराकरण की भी समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि सभी विकास कार्य समय से पूरे हो, इसके लिए तेजी लाई जाए. निरीक्षण के दौरान बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ कुमार अभिषेक, बीसीओ अजीत कुमार, बीईओ मंजू कुमारी, सीआई कौशलेंद्र कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

बेगूसराय : डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने गुरुवार को डंडारी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डंडारी प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर, प्रखंड कार्यालय, अंचल कारयालय का निरीक्षण किया. यहां उपस्थित कर्मियों एवं आवेदन जमा कर रहे लाभुकों से डीएम ने बातचीत भी की.

डीएम ने आरटीपीएस काउंटर पर कार्य कर रहे कर्मियों को लंबित कार्यों का तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी उपस्थित कर्मियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. आरटीपीएस काउंटर के बाद डीएम प्रखंड कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कर्मियों के उपस्थिति पंजी की जांच की. इस दौरान बांक पंचायत के पंचायत सचिव किशोरी प्रसाद एवं राजोपुर के पंचायत सचिव अनिल सिंह बगैर सूचना दिये अनुपस्थित पाये गए. दोनों अनुपस्थित पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

डंडारी प्रखंड पहुंचे डीएम अरविंद कुमार वर्मा
डंडारी प्रखंड पहुंचे डीएम अरविंद कुमार वर्मा

शिक्षक नियोजन को लेकर निर्देश
डीएम ने राजोपुर के पंचायत सचिव अनिल सिंह से प्रपत्र (क) की मांग करते हुए बीडीओ कुंदन कुमार को निर्देश दिया है. दरअसल पंचायत सचिव ने पंचायत शिक्षक नियोजन में ससमय औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित नहीं की थी. इसके चलते डीएम ने कार्रवाई की है.

वहीं डीएम ने दाखिल खारिज, शिक्षक नियोजन, नल-जल योजना, जल, जीवन, हरियाली योजना, जनता दरबार में भूमि विवाद का निराकरण की भी समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि सभी विकास कार्य समय से पूरे हो, इसके लिए तेजी लाई जाए. निरीक्षण के दौरान बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ कुमार अभिषेक, बीसीओ अजीत कुमार, बीईओ मंजू कुमारी, सीआई कौशलेंद्र कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.