बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बुधवार को बरौनी रिफाइनरी का वार्षिक प्रेस मीट (Barauni Refinery Annual Press Meet) का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री (Executive Director Shukla Mistry), पत्रकार गुना नंदन मिश्र बी मुख्य महाप्रबंधक परियोजना बी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी के के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक परियोजना अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन तरुण कुमार बिसई समेत तमाम लोग मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन तरुण कुमार बिसई ने आम जनता तक कॉरपोरेशन की सकारात्मक छवि पहुंचाने में स्थानीय मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला.
ये भी पढ़ें- मोतियाबिंद ऑपरेशन मामला: अब तक 15 लोगों की निकाली गई आंखें, जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे
कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री ने कहा कि मनुष्य की सबसे बड़ी ताकत उसका दृढ़ विश्वास और साहस होता है. जिसके सामने हर परेशानी अपना दम तोड़ देती है. अभी हमारी रिफायनरी की कैपेसिटी 6 मिलियन मीट्रिक टन है. अभी यह विस्तार होकर 9 मिलियन मीट्रिक टन होगा. अभी हमारे कई प्रोजेक्ट आएंगे.
उन्होंने बताया कि वर्तमान अवधि के दौरान उच्च रिफायनिंग मार्जिन और मुख्य रूप से उच्च इन्वेंटरी लाभ के कारण 30 सितंबर 2021 को 6 महीने में शुद्ध लाभ 12,301 करोड़ रहा. जबकि इस अवधि के दौरान पिछले साल यह 8,138 करोड़ था. उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल ने अप्रैल-सितंबर 2021 की अवधि के दौरान निर्यात सहित 40,506 मिलियन टन उत्पाद बेचे हैं.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार की बिहार यात्रा पर राबड़ी का तंज- 'घूमला से काम नहीं चलेगा, क्राइम और करप्शन पर कंट्रोल ज्यादा जरूरी'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP