बेगूसराय: जिले में फाइलेरिया से मुक्ति के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जो 7 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक चलने वाला है. ये अभियान 2 वर्ष से ऊपर तक के लोगों के लिए चलाया जा रहा है. फाइलेरिया मुक्ति अभियान के लिए जागरूकता रथ निकाला गया. यह रथ गांव-गांव घूमकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. इस रथ को गुरुवार को बेगूसराय के सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
लोगों में जागरूकता फैलाने की मुहिम
दरअसल, फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें हाथ-पांव सूज जाते हैं. इसे हाथी पांव की बीमारी के नाम से भी जाना जाता है. इस बीमारी के लिए लोगों के बीच जागरुकता कम देखने को मिलती है. इसको देखते हुए सरकार की तरफ से एक विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान में जागरुकता रथ के जरिये गांव-गांव घूमकर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जाएगा. वहीं, जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए सरकार की तरफ से अच्छी व्यवस्था की गयी है.
पहले से हो जाएं सावधान, वरना जा सकती है जान
बताया गया है कि इस रोग से मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल और डीएस नाम की 2 दवाईयां लोगों को उपलब्ध करवायी जाएगी. इस दवा को 2 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला और गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को देना सख्त मना है. वहीं सिविल सर्जन बृजनंदन शर्मा ने बताया कि इस दवा को खाने से लोगों को फायदा होगा. जिन्हें ये बीमारी नहीं है, वो भी इस दवा का सेवन कर सकते हैं. इस बीमारी की अनदेखी करने से जान भी जा सकती है.