बेगूसराय: जिले के नावकोठी प्रखण्ड के बीडीओ को लॉकडाउन में सख्ती दिखाना महंगा पड़ गया. असामाजिक तत्वों ने बीडीओ के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की घटना को अंजाम देते हुए देख लेने की धमकी दी है. वहीं बीडीओ ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है.
![3](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgs-01-bdo-7203139_03042020141523_0304f_1585903523_73.jpg)
बीडीओ निरंजन कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन का मुआयना करते हुए पहसारा पहुंचा. तो देखा कि एक ऑटो पर तीन व्यक्ति सवार होकर तेजी के साथ ओवरटेक कर जा रहे थे. जब उसे रोका तो चालक पप्पू कुमार गाली गलौज करते हुए उलझ गया और अभद्र व्यवहार किया और समझाने पर देख लेने तथा जान मारने की धमकी दिया. साथ ही चालक ने टेम्पू से सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
![2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgs-01-bdo-7203139_03042020141523_0304f_1585903523_349.jpg)
बीडीओ ने बताया कि इस दौरान मेरे हाथ में चोट भी आई है. बीडीओ की प्राथमिक चिकित्सा पीएचसी में करायी गयी. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने पप्पू कुमार तथा तीन अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्जकर छापामारी शुरू कर दी है.