बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में दिन दहाड़े डॉक्टर के घर में घुसकर हत्या की कोशिश ( Attempted To Murder of doctor In Begusarai) करने का आरोप लगा है. आरोपी लोडेड रिवॉल्वर के साथ घर में दाखिल हुआ था. नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला का मामला बताया जा रहा है, जहां वार्ड नंबर 31 में इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस दौरान मुहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई. आरोप है कि आरोपी ने डॉक्टर की जान लेने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में मदरसा शिक्षक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने लूट के दौरान घटना को दिया अंजाम
प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टर के घर में घुसकर अपराधी ने जमीन और मकान बेचने की बात करने लगा. जब परिजनों ने मकान-जमीन बेचने से इंकार किया तो उसने पिस्टल तानकर हत्या की कोशिश की. परिजनों ने बताया कि घर में रिटायर्ड शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह और उनका बेटा डॉक्टर अमृतेश कुमार साथ में बैठे थे. तभी दो की संख्या में पहुंचे लोगों ने उनकी जमीन खरीदने की चर्चा शुरू कर दी. इंकार करने पर उन्होंने पिस्टल तान दी.
विरोध करने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया. जिसे पकड़ा गया उसके हाथ में लोडेड पिस्टल थी. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस को लोगों ने सौंप दिया. हालाकि इससे पहले उसकी लोगों ने पिटाई की. इस दौरान आरोपी के कान से खून बहता देखा गया. पुलिस ने आरोपी से मामले की पूछताछ शुरू कर दी है.
डॉक्टर अमृतेश ने बताया कि वह अपना मकान और जमीन बेचना नहीं चाहते हैं. कुछ बदमाशों के द्वारा बार-बार उन्हें परेशान किया जाता रहा है. जो दो बदमाश पहुंचे थे उन्हें वो नहीं पहचानते. हिरासत में लिया गया व्यक्ति अपने आपको रिटायर आर्मी का जवान बता रहा है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP