बेगूसरायः उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित शेल्टर होम मामले में गुरुवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. इसके पहले संगठन ने एक प्रतिरोध मार्च निकाला. जो पटेल चौक स्थित संगठन कार्यालय से निकलकर जीडी कॉलेज पहुंचा. इस दौरान जमकर नारेबाजी की जा रही थी.
स्पीडी ट्रायल की मांग
प्रदर्नकारियों ने कहा कि मामले में सरकार का रवैया संतोषजनक नहीं है. इसमें की रसूकदारों के नाम आ रहे हैं. जो कि जांच को प्रभावित कर रहा है. सरकार उचित कार्रवाई नहीं कर ही है. उन्होंने कहा कि मामले की स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को सजा दिलाई जाए.
लड़कियों में हुई है एड्स की पुष्टि
बता दें कि कानपुर शेल्टर होम में कोरोना के 97 मामले सामने आए हैं. करीब आधा दर्जन लड़कियां गर्भवती पाई गई है और कुछ में एड्स की पुष्टि हुई है. मामले के प्रकाश में आने बाद लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है. यूपी सहित पूरे देश में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.