ETV Bharat / state

बेगूसराय: महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ ABVP ने किया प्रदर्शन, उद्धव ठाकरे का फूंका पुतला - विरोध प्रदर्शन

बेगूसराय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया गया. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

ABVP performed
ABVP ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 7:06 PM IST

बेगूसराय: जिले में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और कंगना रनौत की तनातनी का असर बेगूसराय में भी दिखने लगा है. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों और छात्र संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर विधानसभा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुंबई बीएमसी की ओर से अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस गिराए जाने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया.

नारी सशक्तिकरण के सम्मान में किया प्रदर्शन
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चेरिया बरियारपुर एसएच-55 पर आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन कर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. छात्र नेता अमृतांशु ने बताया कि सरकार एक ओर बेटियों के सम्मान में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही है. वही, महाराष्ट्र सरकार कंगना का ऑफिस तोड़ने का काम कर रही है. यह काफी उनकी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार अपने इस काम से बाज नहीं आया तो विद्यार्थी परिषद पूरे भारत में आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगा.

राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
एबीवीपी कार्यकर्ता सिम्मी सिंह ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाकर ऐसी सरकार को कुर्सी पर से हटाने का काम किया जाना चाहिए. इस दौरान छात्रों ने कहा कि सुशान्त सिंह राजपूत के मुंबई में आत्महत्या मामले पर कंगना ने आवाज उठायी थी. इसीलिए उन्हे महाराष्ट्र की सरकार बदले की भावना से देख रही है. इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर यह अत्याचार नहीं रुका तो वे कंगना के समर्थन में पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे.

बेगूसराय: जिले में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और कंगना रनौत की तनातनी का असर बेगूसराय में भी दिखने लगा है. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों और छात्र संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर विधानसभा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुंबई बीएमसी की ओर से अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस गिराए जाने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया.

नारी सशक्तिकरण के सम्मान में किया प्रदर्शन
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चेरिया बरियारपुर एसएच-55 पर आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन कर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. छात्र नेता अमृतांशु ने बताया कि सरकार एक ओर बेटियों के सम्मान में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही है. वही, महाराष्ट्र सरकार कंगना का ऑफिस तोड़ने का काम कर रही है. यह काफी उनकी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार अपने इस काम से बाज नहीं आया तो विद्यार्थी परिषद पूरे भारत में आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगा.

राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
एबीवीपी कार्यकर्ता सिम्मी सिंह ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाकर ऐसी सरकार को कुर्सी पर से हटाने का काम किया जाना चाहिए. इस दौरान छात्रों ने कहा कि सुशान्त सिंह राजपूत के मुंबई में आत्महत्या मामले पर कंगना ने आवाज उठायी थी. इसीलिए उन्हे महाराष्ट्र की सरकार बदले की भावना से देख रही है. इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर यह अत्याचार नहीं रुका तो वे कंगना के समर्थन में पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.