बेगूसराय: जिले में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत से सनसनी फैल गई है. उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, आक्रोशित लोगों ने मृतक की पत्नी और साले को बंधक बनाया लिया.
मामला जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के लरुआरा वार्ड-7 का है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उसका भाई मुकर्रम बीती रात अपने ससुराल गया था. किसी बात को लेकर उसकी पत्नी और साले से विवाद हो गया, उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया में युवक और युवती की पिटाई का वीडियो वायरल, पीड़ित ने दर्ज कराया FIR
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक मुकर्रम की पत्नी और साले को बंधक बना लिया. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची हुई है.