ETV Bharat / state

बेगूसराय में मिले 9 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या 39 - लॉकडाउन

मंगलवार को बेगूसराय में नौ और कोरोना संक्रमित मरीज मिले. डीएम ने बताया कि सभी संक्रमित प्रवासी हैं.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By

Published : May 12, 2020, 10:11 PM IST

बेगूसराय: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 9 और व्यक्तियों की रिपोर्ट आने के बाद अब जिले में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या 39 हो गई है. इसको लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिन 9 व्यक्तियों की रिपोर्ट मिली है ये सभी प्रवासी हैं.

ट्रैवल हिस्ट्री की जांच
इन सभी व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री को ज्ञात कर कॉन्टेक्ट पर्सन को चिन्हित कर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. सभी नए संक्रमित व्यक्तियों का इलाज शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को एक और व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने के बाद वर्तमान में जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 30 रह गई है, जिनका इलाज निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है.

51 प्रखंडस्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर
इसके अलावा 40 व्यक्तियों को स्थानीय आइसोलेशन/क्वॉरेंटाइन में, 203 व्यक्ति को तीन पंचायत स्तरीय स्कूल क्वॉरेंटाइन में और 3,696 प्रवासियों को 51 प्रखंडस्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्र में आवासित कर भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है. डीएम ने जिले में बढ़ते मामलों को लेकर जिलेवासियों से पैनिक नहीं होने की अपील करते हुए कहा है कि सभी को कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा. इस संबंध में जारी विभिन्न गाइडलाइन के शर्तों का अनुपालन करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडाउन के आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाना भी बेहद आवश्यक है.

बेगूसराय
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दी जानकारी

अब तक 899 श्रमिक/छात्र लौटे
जिला पदाधिकारी ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से बरौनी जंक्शन तक आने वाली अब तक 12 स्पेशल ट्रेनों से बेगूसराय के 899 व्यक्ति सहित सभी 38 जिलों के कुल 13,869 प्रवासी श्रमिक/छात्र आए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को दो स्पेशल ट्रेनें, पहली वेस्ट गोदावरी से और दूसरी आगरा से आना निर्धारित है. दोनों ट्रेनों से लगभग 2,500 प्रवासी श्रमिकों के आने की संभावना है. इसके अतिरिक्त कैमूर जिले की सीमा पर दूसरे राज्यों से आने वाले अप्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों के संबंधित प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन केंद्रों तक सुरक्षित परिवहन के लिए एक ट्रेन कर्मनाशा स्टेशन से कटिहार स्टेशन तक चलाई जाने वाली विशेष ट्रेन का ठहराव भी बरौनी जंक्शन निर्धारित है.

यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग
इन ट्रेन से आने वाले सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग स्टेशन पर ही प्रतिनियुक्त चिकित्सा दल द्वारा होगी. इसके बाद उन्हें बेगूसराय के अतिरिक्त अन्य जिलों के प्रवासियों को निर्धारित वाहन से संबंधित जिला, जबकि स्थानीय प्रवासियों को संबंधित प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में आवासित कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न चार आपदा केंद्रों यथा ज्ञान भारती स्कूल, बस स्टैंड, बेगूसराय, सामुदायिक भवन, बाघा और मध्य विद्यालय, बलिया के माध्यम से अब तक लगभग 20,282 जरूरतमंद लोगों को भी भोजन और आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

  • इन जगहों से मिले मरीज-
    नावकोठी प्रखंड 2 मरीज
    बखरी प्रखंड 2 मरीज
    बेगूसराय सदर 2 मरीज
    गढ़पुरा 1 मरीज
    बरौनी 1 मरीज
    छौड़ाही 1 मरीज

बेगूसराय: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 9 और व्यक्तियों की रिपोर्ट आने के बाद अब जिले में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या 39 हो गई है. इसको लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिन 9 व्यक्तियों की रिपोर्ट मिली है ये सभी प्रवासी हैं.

ट्रैवल हिस्ट्री की जांच
इन सभी व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री को ज्ञात कर कॉन्टेक्ट पर्सन को चिन्हित कर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. सभी नए संक्रमित व्यक्तियों का इलाज शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को एक और व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने के बाद वर्तमान में जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 30 रह गई है, जिनका इलाज निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है.

51 प्रखंडस्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर
इसके अलावा 40 व्यक्तियों को स्थानीय आइसोलेशन/क्वॉरेंटाइन में, 203 व्यक्ति को तीन पंचायत स्तरीय स्कूल क्वॉरेंटाइन में और 3,696 प्रवासियों को 51 प्रखंडस्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्र में आवासित कर भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है. डीएम ने जिले में बढ़ते मामलों को लेकर जिलेवासियों से पैनिक नहीं होने की अपील करते हुए कहा है कि सभी को कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा. इस संबंध में जारी विभिन्न गाइडलाइन के शर्तों का अनुपालन करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडाउन के आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाना भी बेहद आवश्यक है.

बेगूसराय
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दी जानकारी

अब तक 899 श्रमिक/छात्र लौटे
जिला पदाधिकारी ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से बरौनी जंक्शन तक आने वाली अब तक 12 स्पेशल ट्रेनों से बेगूसराय के 899 व्यक्ति सहित सभी 38 जिलों के कुल 13,869 प्रवासी श्रमिक/छात्र आए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को दो स्पेशल ट्रेनें, पहली वेस्ट गोदावरी से और दूसरी आगरा से आना निर्धारित है. दोनों ट्रेनों से लगभग 2,500 प्रवासी श्रमिकों के आने की संभावना है. इसके अतिरिक्त कैमूर जिले की सीमा पर दूसरे राज्यों से आने वाले अप्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों के संबंधित प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन केंद्रों तक सुरक्षित परिवहन के लिए एक ट्रेन कर्मनाशा स्टेशन से कटिहार स्टेशन तक चलाई जाने वाली विशेष ट्रेन का ठहराव भी बरौनी जंक्शन निर्धारित है.

यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग
इन ट्रेन से आने वाले सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग स्टेशन पर ही प्रतिनियुक्त चिकित्सा दल द्वारा होगी. इसके बाद उन्हें बेगूसराय के अतिरिक्त अन्य जिलों के प्रवासियों को निर्धारित वाहन से संबंधित जिला, जबकि स्थानीय प्रवासियों को संबंधित प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में आवासित कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न चार आपदा केंद्रों यथा ज्ञान भारती स्कूल, बस स्टैंड, बेगूसराय, सामुदायिक भवन, बाघा और मध्य विद्यालय, बलिया के माध्यम से अब तक लगभग 20,282 जरूरतमंद लोगों को भी भोजन और आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

  • इन जगहों से मिले मरीज-
    नावकोठी प्रखंड 2 मरीज
    बखरी प्रखंड 2 मरीज
    बेगूसराय सदर 2 मरीज
    गढ़पुरा 1 मरीज
    बरौनी 1 मरीज
    छौड़ाही 1 मरीज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.