बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर एक व्यक्ति से 5 लाख रुपये (5 Lakhs Loot In Begusarai) लूट लिए. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र (Phulwaria Police Station) के बगराहाडीह स्थित केबीआई ईंट चिमनी के पास एनएच-28 के पास की है.
ये भी पढ़ेंः नालंदा में दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक से 8 लाख की लूट, बैंककर्मियों को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम
घटना के सम्बंध में पीड़ित रसीदपुर बछवाड़ा निवासी अखिलेश्वर महतो ने बताया कि वह यमुना टार सहयोग समिति बरौनी के सचिव है. जो समति का रुपया निकालने के लिए पीएनबी बरौनी आए था. बैंक से 5 लाख रुपया निकासी कर अपने बाइक से बगराहाडीह के रास्ते घर लौट रहे थे. इसी बीच केबीआई ईंट चिमनी के पास एनएच-28 पर एक बाइक पर सवार दो बदमाश ने उन्हें हथियार के बल पर रोक लिया.
यह भी पढ़ें- आपसी विवाद में सनकी पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
लुटेरों ने बाइक रुकवाने के बाद सचिव से 5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. सचिव अखिलेश्वर महतो ने बताया कि बाइक चालक हेलमेट पहने हुआ था और पीछे बैठा हुआ बदमाश नकाब पहने हुए था. निकाली गई 5 लाख की राशि को किसानों में बोनस के तौर पर वितरण करना था. फिलहाल इस घटना के बाद फुलवरिया थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP