ETV Bharat / state

बेगूसराय में 16 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध में SP ऑफिस पर प्रदर्शन

बेगूसराय के ट्रैफिक चौक से कमजोर वर्ग स्वयंसेवी मंच ने दुष्कर्म की कोशिश के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जेल में बंद पीड़िता के तीन भाइयों की जल्द रिहाई की मांग की.

Performance at SP office
एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 6:00 PM IST

बेगूसराय: जिले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है. लाखो सहायक थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह आवेदन लेकर थाना पहुंचे किशोरी के तीन भाइयों को ही हिरासत में ले लिया. इस घटना के विरोध में कमजोर वर्ग स्वयंसेवी मंच के बैनर तले पीड़ित परिवार के सदस्यों ने एसपी आफिस पर जमकर प्रदर्शन किया.

निकाला गया प्रतिरोध मार्च
संस्था के सदस्यों ने शहर के ट्रैफिक चौक से एसपी ऑफिस तक प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रदर्शन कर रहे लोगो की मांग है कि पिछले तीन बार दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के साथ हवालात में बंद पीडिता के भाइयो को जल्द रिहा किया जाए. यह मार्च कचहरी रोड होते हुए आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय कार्यालय पहुंचकर एक सभा मे तब्दील हो गया. जहां प्रदर्शनकारियों ने लाखों सहायक थाना और दुष्कर्म की कोशिश के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
बता दें कि लाखों सहायक थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ गुरुवार को अलाउद्दीन उर्फ टिंकू नाम के युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की. आरोप के मुताबिक ये तीसरी बार है जब आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की नाकाम कोशिश की है. वहीं, इस घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे पीड़िता के तीन भाईयों को ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद से पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि इस संबंध में जब पीड़ित के परिजनों ने आरोपी के परिजनों से अपना विरोध दर्ज कराया तो आरोपी के परिजनों ने उनके साथ जमकर मारपीट की.

बेगूसराय: जिले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है. लाखो सहायक थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह आवेदन लेकर थाना पहुंचे किशोरी के तीन भाइयों को ही हिरासत में ले लिया. इस घटना के विरोध में कमजोर वर्ग स्वयंसेवी मंच के बैनर तले पीड़ित परिवार के सदस्यों ने एसपी आफिस पर जमकर प्रदर्शन किया.

निकाला गया प्रतिरोध मार्च
संस्था के सदस्यों ने शहर के ट्रैफिक चौक से एसपी ऑफिस तक प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रदर्शन कर रहे लोगो की मांग है कि पिछले तीन बार दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के साथ हवालात में बंद पीडिता के भाइयो को जल्द रिहा किया जाए. यह मार्च कचहरी रोड होते हुए आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय कार्यालय पहुंचकर एक सभा मे तब्दील हो गया. जहां प्रदर्शनकारियों ने लाखों सहायक थाना और दुष्कर्म की कोशिश के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
बता दें कि लाखों सहायक थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ गुरुवार को अलाउद्दीन उर्फ टिंकू नाम के युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की. आरोप के मुताबिक ये तीसरी बार है जब आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की नाकाम कोशिश की है. वहीं, इस घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे पीड़िता के तीन भाईयों को ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद से पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि इस संबंध में जब पीड़ित के परिजनों ने आरोपी के परिजनों से अपना विरोध दर्ज कराया तो आरोपी के परिजनों ने उनके साथ जमकर मारपीट की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.