बेगूसराय: जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत में एक छात्र का अपहरण कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को गांव के बाहर पानी से भरे एक गड्ढे में फेंक दिया. मृतक की पहचान अरवा वार्ड नंबर-9 निवासी रंजीत सिंह के 12 साल के बेटे राजा कुमार के रूप में हुई है.
परिजनों ने बताया कि राजा सोमवार की शाम से ही लापता हो गया था. उसकी बहुत खोजबीन की गई, फिर भी कहीं पता नहीं चला. इसके बाद बछवाड़ा थाना में राजा के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई गई. वहीं, पुलिस ने छानबीन कर मंगलवार को गांव के बाहर एक पानी भरे गड्ढे से राजा का शव बरामद किया.
मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस
इस मामले को लेकर डीएसपी ओम प्रकाश बताया कि राजा कुमार के दोनों आंखों पर जख्म के निशान हैं. यह हत्या का मामला लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौेके पर पहुंचे भाकपा के पूर्व विधायक अवधेश राय ने पूरे मामले की जांच कर आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.