ETV Bharat / state

बांका: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका का चाचा गिरफ्तार - Banka news

प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने प्रेमिका के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
author img

By

Published : May 7, 2021, 10:13 AM IST

बांका: जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पोराय गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई है. युवक का शव गांव के समीप ही एक पोखर के किनारे बबूल के पेड़ से लटका पाया गया. युवक की पहचान हरि पासवान के 22 वर्षीय पुत्र भरत कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि भरत की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. घटना गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- मधेपुरा में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

पेड़ से लटका मिला युवक का शव
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक भरत कुमार का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 15 दिन पूर्व उस युवती को लेकर वह फरार हो गया और शादी कर ली. इसके बाद से युवती का पिता भरत के पिता को जान से मार देने की धमकी दे रहा था. इसके चलते भरत के पिता हरि पासवान ने लड़की को घर से भगा दिया.

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: अपराधियों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर की हत्या

उखाड़ लिये गये पैरों के नाखून
बताया जाता है कि भरत गुरुवार की शाम को घर से निकला था. काफी देर होने के बाद भी घर नहीं लौटा. जब खाना खाने का समय हुआ तो, परिवार वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन इसका कहीं पता नहीं चला.

परिवार वाले अन्य ग्रामीणों के साथ युवक की खोजबीन के लिए निकले तो गांव के पास ही पोखर के समीप बबूल के पेड़ पर उसका शव लटका मिला. युवक के पैर के सारे नाखून उखाड़ लिये गए थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- सारण में दहेज की मांग को लेकर महिला की हत्या

प्रेमिका का चाचा गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. बौंसी थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते ही युवक की हत्या हुई है.

युवक की हत्या के मामले को लेकर युवती के चाचा को गिरफ्तार किया गया है. जबकि घर के अन्य सदस्य फरार हैं. मृतक के परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बांका: जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पोराय गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई है. युवक का शव गांव के समीप ही एक पोखर के किनारे बबूल के पेड़ से लटका पाया गया. युवक की पहचान हरि पासवान के 22 वर्षीय पुत्र भरत कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि भरत की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. घटना गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- मधेपुरा में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

पेड़ से लटका मिला युवक का शव
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक भरत कुमार का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 15 दिन पूर्व उस युवती को लेकर वह फरार हो गया और शादी कर ली. इसके बाद से युवती का पिता भरत के पिता को जान से मार देने की धमकी दे रहा था. इसके चलते भरत के पिता हरि पासवान ने लड़की को घर से भगा दिया.

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: अपराधियों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर की हत्या

उखाड़ लिये गये पैरों के नाखून
बताया जाता है कि भरत गुरुवार की शाम को घर से निकला था. काफी देर होने के बाद भी घर नहीं लौटा. जब खाना खाने का समय हुआ तो, परिवार वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन इसका कहीं पता नहीं चला.

परिवार वाले अन्य ग्रामीणों के साथ युवक की खोजबीन के लिए निकले तो गांव के पास ही पोखर के समीप बबूल के पेड़ पर उसका शव लटका मिला. युवक के पैर के सारे नाखून उखाड़ लिये गए थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- सारण में दहेज की मांग को लेकर महिला की हत्या

प्रेमिका का चाचा गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. बौंसी थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते ही युवक की हत्या हुई है.

युवक की हत्या के मामले को लेकर युवती के चाचा को गिरफ्तार किया गया है. जबकि घर के अन्य सदस्य फरार हैं. मृतक के परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.