बांका: जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधारी गांव के समीप शुक्रवार की रात सड़क पर टहल रहे 25 वर्षीय संजय दास की सड़क हादसे में मौत हो गई. पोखरिया की ओर से तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बांका अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टर ने भागलपुर रेफर कर दिया था.
यह भी पढ़ें- अररिया: ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौत, कई घायल
युवक की मौत
बांका अस्पताल से इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में युवक की इंग्लिश मोड़ के समीप मौत हो गयी. मृतक का शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शाम को जब शव दुधारी पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बांका-बेलहर मुख्य मार्ग को चार घंटे तक जाम कर दिया.
दिया गया 20 हजार का चेक
आक्रोशित ग्रामीणों ने लागभग चार घंटे तक सड़क को जाम रखा. सूचना मिलने पर टाउन थानाध्यक्ष शंभुनाथ यादव पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों की मांग के सामने पुलिस की एक न चली. जिसके बाद रात करीब आठ बजे बांका बीडीओ संजय कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाते हुए पीड़ित पिता को परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया. जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया गया.