बांका: बिहार के बांका में दो अलग-अलग गांव में पारिवारिक (suicide attempt in banka) विवाद में एक विवाहिता और एक युवक के जहर खाने का मामल प्रकाश में आया है. पहली घटना अंतीचक गांव की है. जहां विवाहिता शिवानी कुमारी और फुल्लीडुमर के राजबाड़ा गांव के युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है. युवक के गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें :Banka Crime News: बालू माफिया के वर्चस्व की लड़ाई में 1 की मौत, शराब पिलाने के बाद पीट-पीट कर मार डाला
कुछ दिनों से डिप्रेशन में था युवक: घटना के संबंध में लोगों ने बताया की राजबाड़ा गांव के युवक रौशन कुमार सिंह का भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई.राजबाड़ा गांव के युवक रौशन कुमार सिंह के स्वजन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था. बुधवार को परिवार के सदस्यों के बीच मामूली कहासुनी हुई. इसी गुस्से में आकर बड़ा कदम उठा लिया. रेफरल अस्पताल में दोनों का गंभीर स्थिति को देखते हुए डा गौरव कुमार ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही युवक रौशन कुमार सिंह की मौत हो गई.
पति से कहासुनी में उठाया खौफनाक कदम: विवाहिता के स्वजन ने बताया कि शिवानी कुमारी का पति रौशन कुमार गुजरात के सूरज में प्राइवेट नौकरी करते हैं. मोबाइल पर बातचीत में पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई. इसी गुस्से में आकर महिला ने चौकाने वाला कदम उठा लिया. हालांकि को गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी भी हालत नाजुक है. जिले मे परिवारिक विवाद से आत्महत्या का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में आनंदपुर में भी पारिवारिक विवाद से एक महिला की मौत हो गई थी.