बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित सलेमपुर गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात युवक घर का दरवाजा बंद करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया. जिसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में आनन-फानन में इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया. जहां, इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस सलेमपुर गांव पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, घटना से परिवार में मातम का माहौल है.
करंट लगने से युवक की हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी गौतम कुमार राय मालदा में रहकर मजदूरी का काम करता था. बता दें कि युवक छुट्टी में घर आया हुआ था. बुधवार की रात घर का मुख्य दरवाजा बंद करने के दौरान करंट लगने की वजह से गौतम के सर में गंभीर चोटें आईं. जिसके बाद आनन-फानन में परिजन गौतम को अमरपुर रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां, इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई.
इलाज के दौरान हो गई मौत
वहीं, मामले में मृतक के पिता प्रकाश राय ने बताया कि वह घर का दरवाजा बंद करने के लिए गया था. दरवाजे में करंट पहले से ही प्रवाहित हो रहा था. जिसकी चपेट में आने की वजह से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना अमरपुर थाना को भी दी गई.
'घटना की जांच में जुटी पुलिस'
अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सैनी ने बताया कि सलेमपुर गांव में करंट लगने से युवक की मौत की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को गांव भेजा गया. सलेमपुर गांव पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया है.