बांका: जिले में जमीन विवाद में हिंसक झड़प के दौरान एक युवक की मौत (Youth Died in Land Dispute in Banka) हो गई. जिले के हसनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया. इलाज के लिए तत्काल उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- बांका में भूमाफिया ने सरकारी पोखर का अपने नाम करा लिया म्यूटेशन, सीओ ने दिया जांच का भरोसा
वहां से घायल युवक को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन वहां ले जाने की तैयारी के दौरान ही उसकी मौत हो गई. गोलीबारी में एक शख्स जख्मी भी है, जिसका इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, हसनपुर गांव में आनंदी यादव ने जमीन का केवाला लिया था. उस जमीन के आगे बिहार सरकार की जमीन थी. उस पर सीताराम यादव की झोपड़ी थी. जमीन खरीदने के बाद आनंदी यादव ने अपनी जमीन के आगे से सीताराम की झोपड़ी हटाने को दबाव बनाया. मामला नहीं सुलझने पर उसने 22 जनवरी को थाने में आयोजित जनता दरबार में आवेदन दिया. सीओ हंसनाथ तिवारी एवं थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने स्थल का निरीक्षण करते हुए दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर अगले जनता दरबार में बुलाकर मामले की सुनवाई करते हुए सीताराम यादव को सरकारी जमीन से झोपड़ी हटाने का निर्देश दिया था.
इसके लिए उसने एक महीने के समय की मांग की थी, लेकिन उससे पहले ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई उसमें दोनों पक्षों के एक-एक लोग जख्मी हो गए. जख्मी आनंदी यादव ने बताया कि सीताराम यादव, बिपिन यादव, कैलाश यादव, सौदागर यादव चारों ने मिलकर उसकी जमीन की झोपड़ी उजाड़ रहे थे. विरोध करने पर उन पर गड़ासे से हमला कर दिया गया. उससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि आवेदन मिलते ही गोली लगने से जख्मी दीपक कुमार की मौत का मामला दर्ज कर लिया जाएगा. फिलहाल जख्मी आनंदी यादव को पुलिस कस्टडी में रखते हुए उसका इलाज कराया जा रहा है. गोली कितनी राउंड चली है. इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बांका में अवैध बालू खनन मामले में रजौन थानाध्यक्ष निलंबित, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार का तबादला
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP