बांका : बिहार के बांका में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचना भागलपुर के रहने वाले युवक के रूप में हुई है. वह अपने दोस्त को बाइक से सिपाही भर्ती परीक्षा दिलाकर लौट रहा था. वहीं दुर्घटना में दूसरा युवक बुरी तरह से घायल हो गया. छात्र को गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा पंजवारा थाना क्षेत्र के बेदाचक गांव के पास रविवार को हुई.
ये भी पढ़ें : Accident In Banka: बेटे के साथ इलाज कराकर घर आ रही महिला की मौत, बाइक का संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिरी
भागलपुर का रहने वाला है मृतक : मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी कार्तिक दास के पुत्र अभिनव कुमार अपने दोस्त सौरभ कुमार को सिपाही भर्ती परीक्षा दिलाने के लिए बांका के पंजवारा थाना क्षेत्र गया था. सौरभ कुमार सिपाही भर्ती की परीक्षा देकर अपने दोस्त अभिनव कुमार के साथ बाइक से घर जा रहा था. इसी क्रम में पंजवारा थाना क्षेत्र के बेदाचक चक गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
जेएमएम नेता की बताई जा रही स्काॅर्पियो : घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जख्मी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. घटना की सूचना के बाद परिजनों भी बांका पहुंचे. बताया जाता है कि स्कॉर्पियो झारखंड मुक्ति मोर्चा के पाकुड़ जिला के अध्यक्ष का है.
"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं दूसरे छात्र का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है."- अनिल साह, थानाध्यक्ष, पंजवारा