बांकाः जिले में सरस्वती मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हथियार लहराने व मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले तीन दिनों से विसर्जन के दौरान कहीं डीजे की धुन पर हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, तो कहीं मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
एक बार फिर अमरपुर थाना क्षेत्र के कुसुमखर गांव में विसर्जन के दौरान एक युवक का हथियार लहराते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लाेगों का कहना है कि हथियार थामा युवक अवैध बालू के कारोबार से भी जुड़ा हुआ है. पुलिस को सूचना दी गई. युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग कर रहे त्राहिमाम, आंकड़ों के जरिए जानिए तेल का 'खेल'
बौंसी में मारपीट को लेकर 16 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
दूसरी ओर बौंसी के कुडरो में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्ष से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मारपीट की घटना में लोहे की रॉड से तो मारा ही गया. साथ ही पिस्टल की नोंक पर मनचलों के द्वारा छिनतई भी की गई. घटना का कारण डीजे के धुन पर अश्लील भोजपुरी गीत बजाया जा रहा था. मनचलों ने मारपीट के दौरान महिला के साथ युवतियों को भी मारकर घायल कर दिया था. दोनों पक्षों के घायलों का इलाज बौंसी रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि एक पक्ष से प्राप्त अवेदन के आधार पर बौंसी थाना में 16 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से अभी आवेदन नहीं मिल पाया है. लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
हथियार लहराते युवक की कर ली गई है पहचान
विसर्जन के दौरान हथियार लहराते वीडियो वायरल हो गई है. इसको लेकर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि वायरल वीडियो मिली है. उसकी जांच भी कराई जा रही है. हथियार लहराते युवक की पहचान कर ली गई है. आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. विसर्जन के दौरान जहां भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्षों को असामाजिक तत्वों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.