बांका: बिहार के बांका में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या की नीयत से उस पर चाकू से वार किया गया है. गले पर हुए हमले से वह बेहोश हो गई. उसे मरा हुआ समझकर आरोपी वहां से भाग गया. काफी देर बाद जब लड़की को होश आया तब उसने घर पहुंचकर परिजनों को इस बारे में बताया. लड़की की उम्र करीब 14 साल बताई जा रही है. ये मामला जिले के आनंदपुर ओपी के एक गांव का है.
ये भी पढ़ें: Banka Crime News: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
बांका में दुष्कर्म के बाद पीड़ित का गला रेता: परिजनों का कहना है कि लड़की अपने घर से दक्षिण की ओर शौच के लिए नदी किनारे गई थी. पहले से घात लगाये बैठा युवक लड़की के साथ जबरदस्ती शुरू कर दी. लड़की छोड़ने की गुहार लगाती रही लेकिन दरिंदे ने उसकी एक नहीं सुनी और उसके साथ दुष्कर्म किया.
परिजनों ने क्या कहा?: परिजनों ने आगे बताया कि लड़की इस घटना को लेकर कहीं जुबान न खोले, इसलिए दरिंदे ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया. उसके गले पर चाकू चला दिया. हमले में बच्ची बेहोश हो गई तो उसे मृत समझकर दरिंदा वहां से फरार हो गया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
"मेरी बच्ची शौच के लिए नदी किनारे गई थी. जहां पहले से घात लगाए युवक ने उसके साथ जबरदस्ती गंदा काम किया. कहीं वह इसके बारे में न बता दे, यही सोचकर चाकू से गला रेत दिया. फिलहाल बच्ची की हालत गंभीर है. वह काफी दर्द में है"- पीड़िता के परिजन
"पीड़िता के पिता के बयान के आधार पर रविवार शाम को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर जगह छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा"- सुनील कुमार, प्रभारी, आनंदपुर ओपी