बांका (कटोरिया): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में कई जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलााया जा रहा है. एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान जयपुर थाना पुलिस ने एक लाख 20 हजार रुपये नकदी समेत बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ चल रही है.
युवकों ने प्रस्तुत नहीं किया कोई साक्ष्य
जयपुर थाना अंतर्गत देवघर-जमदाहा मार्ग स्थित धनियामारण चेक पोस्ट पर उक्त कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार जयपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक रमेश चौधरी पुलिस बलों के साथ बुधवार की देर शाम चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में देवघर की ओर से आ रही बाइक को रोककर जब तलाशी ली गई तो बैग से एक लाख 20 हजार रूपये बरामद हुए. बरामद रुपए से संबंधित किसी प्रकार का कागजात नहीं प्रस्तुत करने के कारण पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया.
देवघर और नवादा के निवासी हैं युवक
पकड़े गए युवकों में देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र निवासी प्रशांत रमानी का पुत्र कमल रमानी और नवादा जिला के नारदीगंज थाना अंतर्गत राजापुर गांव निवासी लालजीत प्रसाद का पुत्र रामलखन प्रसाद शामिल है. विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में जगह-जगह लगाये गए चेक पोस्ट पर दिन-रात प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सघन वाहन चेकिंग कर रहे हैं.