ETV Bharat / state

हथियार के साथ DJ पर डांस करने के मामले में 2 गिरफ्तार, छापेमारी जारी

चंगेरी मिर्जापुर में डीजे पर हथियार के साथ डांस करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य युवकों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

हथियार लहराते युवक
हथियार लहराते युवक
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 9:38 AM IST

बांका: पिछले पांच दिनों में तीसरी बार डीजे पर शराब के नशे में अवैध हथियार के साथ डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है. इस बार जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के चंगेरी मिर्जापुर में डीजे के धुन पर कई युवकों का हथियार के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है. लगातार इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद कानून के इकबाल पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. एसपी ने एसडीपीओ सहित तीन थाना की पुलिस को हथियार लहराते युवक की गिरफ्तारी के लिए लगाया है. हालांकि पुलिस ने दो युवकों की गिरफ्तारी कर ली है.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश समेत 14 लोगों पर केस दर्ज, जानें क्या है मामला

पांच दिनों में तीसरी बार वीडियो वायरल
तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले पांच दिनों में तीसरी बार शराब के नशे में डीजे के धुन पर हथियार के साथ डांस का वीडियो वायरल हुआ है. लगातार हो रहे वायरल वीडियो से जिला प्रशासन की जमकर किरकरी हो रही है. हालांकि स्थानीय पुलिस के लिए इन युवाओं की गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई है. लगातार युवाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने के बाद पुलिस मात्र दो युवकों की ही गिरफ्तारी कर पाई है.

फोटो वायरल.
फोटो वायरल.

सरस्वती पूजा के दौरान हथियार के साथ डांस
सरस्वती पूजा के दौरान प्रतिमा विसर्जन के मौके पर कई युवकों ने हथियार के साथ डीजे की धुन पर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ. प्रतिबंध के बावजूद भी न सिर्फ शराब के नशे में डिस्को पर डांस किया है बल्कि अवैध हथियार भी लहराकर कानून के इकबाल पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने बताया कि-

इस तरह खुलेआम हथियार और अश्लील गाने का प्रदर्शन किए जाने को लेकर वायरल वीडियो में शामिल युवकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. इससे पूर्व शंभूगंज थाना क्षेत्र भूमिहारा में देसी कट्टा लहराने और अमरपुर के वासुदेवपुर गांव में सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ था. शंभूगंज मामले में पुलिस का हाथ खाली है. अमरपुर के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. -शंकर दयाल प्रभाकर, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: 5 सीटों वाली पार्टी के विधायक से CM नीतीश ने क्यों कहा- 'जा रहे हैं तो जाइये, लेकिन अकेले रह जाइयेगा'

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान
इस मामले को लेकर एसडीपीओ सहित तीन थाना की पुलिस छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में बाराहाट, बौंसी और रजौन थाना की पुलिस बाराहाट के संबंधित क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही है. वायरल वीडियो में हथियार लहराने वाले युवक की पहचान कर ली गई है. सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है.

बांका: पिछले पांच दिनों में तीसरी बार डीजे पर शराब के नशे में अवैध हथियार के साथ डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है. इस बार जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के चंगेरी मिर्जापुर में डीजे के धुन पर कई युवकों का हथियार के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है. लगातार इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद कानून के इकबाल पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. एसपी ने एसडीपीओ सहित तीन थाना की पुलिस को हथियार लहराते युवक की गिरफ्तारी के लिए लगाया है. हालांकि पुलिस ने दो युवकों की गिरफ्तारी कर ली है.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश समेत 14 लोगों पर केस दर्ज, जानें क्या है मामला

पांच दिनों में तीसरी बार वीडियो वायरल
तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले पांच दिनों में तीसरी बार शराब के नशे में डीजे के धुन पर हथियार के साथ डांस का वीडियो वायरल हुआ है. लगातार हो रहे वायरल वीडियो से जिला प्रशासन की जमकर किरकरी हो रही है. हालांकि स्थानीय पुलिस के लिए इन युवाओं की गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई है. लगातार युवाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने के बाद पुलिस मात्र दो युवकों की ही गिरफ्तारी कर पाई है.

फोटो वायरल.
फोटो वायरल.

सरस्वती पूजा के दौरान हथियार के साथ डांस
सरस्वती पूजा के दौरान प्रतिमा विसर्जन के मौके पर कई युवकों ने हथियार के साथ डीजे की धुन पर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ. प्रतिबंध के बावजूद भी न सिर्फ शराब के नशे में डिस्को पर डांस किया है बल्कि अवैध हथियार भी लहराकर कानून के इकबाल पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने बताया कि-

इस तरह खुलेआम हथियार और अश्लील गाने का प्रदर्शन किए जाने को लेकर वायरल वीडियो में शामिल युवकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. इससे पूर्व शंभूगंज थाना क्षेत्र भूमिहारा में देसी कट्टा लहराने और अमरपुर के वासुदेवपुर गांव में सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ था. शंभूगंज मामले में पुलिस का हाथ खाली है. अमरपुर के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. -शंकर दयाल प्रभाकर, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: 5 सीटों वाली पार्टी के विधायक से CM नीतीश ने क्यों कहा- 'जा रहे हैं तो जाइये, लेकिन अकेले रह जाइयेगा'

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान
इस मामले को लेकर एसडीपीओ सहित तीन थाना की पुलिस छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में बाराहाट, बौंसी और रजौन थाना की पुलिस बाराहाट के संबंधित क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही है. वायरल वीडियो में हथियार लहराने वाले युवक की पहचान कर ली गई है. सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.