बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र स्थित कटिया गांव में मामूली विवाद के बाद एक युवक की पिटाई कर दी गई. विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों की तरफ से गोलीबारी की गई. इस घटना में 2 महिला घायल हो गई. दोनों को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से रजौन अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
मामूली विवाद में चली गोलियां
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात छोटू कुमार जगदीशपुर से अपने नाना के घर जा रहा था. इसी बीच कटिया का कुणाल और अभिषेक ने उसकी पिटाई कर दी. परिजनों ने इस पर विरोध जताया, जिसके बाद दोनों वहां से चले गए. हालांकि, थोड़ी देर बाद कुणाल और अभिषेक बाइक से दो दोस्तों के साथ कटिया गांव पहुंचा. जहां कुणाल ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें नीलम देवी और उसकी बहन ललिता को गोली लग गई.
दो की हो चुकी है गिरफ्तारी
रजौन थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात गोलीबारी की घटना हुई है. फिलहाल दोनों महिला भागलपुर में इलाजरत हैं. घायल महिला के बयान पर चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी के आधार पर कुणाल और अभिषेक नामक युवक की गिरफ्तारी हुई है, जबकि घटना में शामिल अन्य दो युवक फरार हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.