ETV Bharat / state

Banka News: झारखंड से लायी जा रही थी 35 लाख की शराब, उत्पाद विभाग ने ट्रक समेत तस्करों को यूं दबोचा - liquor ban in Bihar

पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद बिहार में शराब का खेल जारी है. गुरुवार को बांका में उत्पाद विभाग ने मुजफ्फरपुर ले जा रहे शराब की एक खेप को ट्रक समेत जब्त किया. पढ़ें पूरी खबर...

बांका में शराब जब्त
बांका में शराब जब्त
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 11:28 AM IST

Updated : Aug 5, 2021, 11:48 AM IST

बांका: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban) है. इसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. बांका की सीमाएं झारखंड से लगती है. जिसके चलते आए दिन बांका की सड़कों से बड़े पैमाने पर शराब की खेप बिहार के अन्य जिलों तक पहुंचती है. हालांकि इस दौरान शराब तस्करों की गिरफ्तारी भी होती है और बड़ी मात्रा में शराब भी जब्त किया जाता है.

ये भी पढ़ें:बांका में अवैध खनन और तस्करी बदस्तूर जारी, ओवर लोडेड 6 वाहन जब्त

इसी कड़ी में गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बौंसी और बाराहाट थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से छत्तीसगढ़ नंबर का एक ट्रक जब्त किया है. तलाशी के दौरान ट्रक में 300 से अधिक कार्टन विदेशी शराब लोड था. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 से 35 लाख के बीच है.

देखें ये वीडियो

शराब मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक के चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बांका के रास्ते शराब की बड़ी खेप ले जाने की सूचना मिलने के बाद प्रभात कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर भागलपुर दिया मुख्य मार्ग पर बौंसी और बाराहाट के सीमावर्ती क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया.

वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया तो इसमें चुने के पॉकेट के नीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. जिसके बाद चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वैशाली जिले के पिंटू कुमार नामक युवक ने साढ़े नौ हजार रुपये दिया था. शराब की डिलीवरी मुजफ्फरपुर में की जानी थी.

गिरफ्तार चालक और उप चालक की पहचान समस्तीपुर जिले के वैनी गांव निवासी अंकित कुमार और मुजफ्फरपुर जिले के सकरा फरीदपुर गांव निवासी मो. इरफान के रूप में हुई है. वहीं शराब का मुख्य सरगना पिंटू कुमार महतो है. जो वैशाली जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के बहिद्दा गांव का रहने वाला है.

पूछताछ के बाद शराब के सरगना सहित तीनों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं गिरफ्तार चालक और उपचालक को पूछताझ के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:मधुबनी: पटना उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में देसी, विदेशी शराब और बीयर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया

बांका: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban) है. इसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. बांका की सीमाएं झारखंड से लगती है. जिसके चलते आए दिन बांका की सड़कों से बड़े पैमाने पर शराब की खेप बिहार के अन्य जिलों तक पहुंचती है. हालांकि इस दौरान शराब तस्करों की गिरफ्तारी भी होती है और बड़ी मात्रा में शराब भी जब्त किया जाता है.

ये भी पढ़ें:बांका में अवैध खनन और तस्करी बदस्तूर जारी, ओवर लोडेड 6 वाहन जब्त

इसी कड़ी में गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बौंसी और बाराहाट थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से छत्तीसगढ़ नंबर का एक ट्रक जब्त किया है. तलाशी के दौरान ट्रक में 300 से अधिक कार्टन विदेशी शराब लोड था. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 से 35 लाख के बीच है.

देखें ये वीडियो

शराब मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक के चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बांका के रास्ते शराब की बड़ी खेप ले जाने की सूचना मिलने के बाद प्रभात कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर भागलपुर दिया मुख्य मार्ग पर बौंसी और बाराहाट के सीमावर्ती क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया.

वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया तो इसमें चुने के पॉकेट के नीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. जिसके बाद चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वैशाली जिले के पिंटू कुमार नामक युवक ने साढ़े नौ हजार रुपये दिया था. शराब की डिलीवरी मुजफ्फरपुर में की जानी थी.

गिरफ्तार चालक और उप चालक की पहचान समस्तीपुर जिले के वैनी गांव निवासी अंकित कुमार और मुजफ्फरपुर जिले के सकरा फरीदपुर गांव निवासी मो. इरफान के रूप में हुई है. वहीं शराब का मुख्य सरगना पिंटू कुमार महतो है. जो वैशाली जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के बहिद्दा गांव का रहने वाला है.

पूछताछ के बाद शराब के सरगना सहित तीनों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं गिरफ्तार चालक और उपचालक को पूछताझ के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:मधुबनी: पटना उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में देसी, विदेशी शराब और बीयर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया

Last Updated : Aug 5, 2021, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.