बांका (अमरपुर): जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी अभियान के तहत मारपीट मामले में फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना परिसर लाया गया.
गिरफ्तार किए गए लोगों में अमरपुर क्षेत्र के जानकीपुर गांव निवासी संतोष यादव और वासुदेवपुर गांव निवासी देवेन्द्र कुमार सिंह है. थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवकों पर मारपीट मामले को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे.
छापेमारी कर दोनों युवकों को किया गया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक के अपने गांव जानकीपुर आने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही छापेमारी करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.