बांका: जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के मठखब्बा बांध के पास एक महिला का शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर वहां इलाकाई लोगों का जमावड़ा लग गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बल्लीकित्ता गांव निवासी परमेश्वर दास की पत्नी मंती देवी (55) के रूप में की है.
बाइक सवार ने मारी थी टक्कर
मठखब्बा बांध के पास सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. इलाकाई लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बल्लीकित्ता गांव निवासी परमेश्वर दास की पत्नी मंती देवी (55) के रूप में की है. इलाके के लोगों ने बताया कि मंती देवी भरको हाट खरीददारी करने गई थीं. जहां से पैदल अपने घर बल्लीकित्ता गांव लौट रही थीं. तभी बाजा मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं.
इंसानियत को किया शर्मसार
टक्कर मारने के बाद बाइक चालक ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. इलाकाई लोगों ने बताया कि महिला का इलाज कराने की बात कह बाइक चालक उसे बिठाकर ले गया. इसके बाद उसने घायल महिला को शाहपुर-रामचन्द्रपुर-ईटहरी संपर्क पथ के पास फेककर फरार हो गया. जहां बाद में उसकी मौत हो गई.
![Banka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5384582_bnk1.bmp)
जेठौर मंदिर संपर्क पथ पर भी मिला शव
शनिवार को जेठौर पहाड़ी के दक्षिण कैथाटीकर जेठौर मंदिर संपर्क पथ पर दानव स्थान के पास झाड़ियों से पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया. तमाम कोशिशों के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई. दारोगा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रामचन्द्रपुर-इटहरी मुख्य पथ पर मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई है. लेकिन मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया.