ETV Bharat / state

बांका में इंसानियत शर्मसार, महिला को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे फेका, मौत - two dead body found in banka

टक्कर मारने के बाद बाइक चालक ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. इलाकाई लोगों ने बताया कि महिला का इलाज कराने की बात कह बाइक चालक उसे बिठाकर ले गया. इसके बाद उसने घायल महिला को शाहपुर-रामचन्द्रपुर-ईटहरी संपर्क पथ के पास फेककर फरार हो गया.

Banka
बांका में इंसानियत शर्मसार
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 1:55 AM IST

बांका: जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के मठखब्बा बांध के पास एक महिला का शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर वहां इलाकाई लोगों का जमावड़ा लग गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बल्लीकित्ता गांव निवासी परमेश्वर दास की पत्नी मंती देवी (55) के रूप में की है.

बाइक सवार ने मारी थी टक्कर
मठखब्बा बांध के पास सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. इलाकाई लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बल्लीकित्ता गांव निवासी परमेश्वर दास की पत्नी मंती देवी (55) के रूप में की है. इलाके के लोगों ने बताया कि मंती देवी भरको हाट खरीददारी करने गई थीं. जहां से पैदल अपने घर बल्लीकित्ता गांव लौट रही थीं. तभी बाजा मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं.

बांका में इंसानियत शर्मसार, महिला को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे फेका, मौत

इंसानियत को किया शर्मसार
टक्कर मारने के बाद बाइक चालक ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. इलाकाई लोगों ने बताया कि महिला का इलाज कराने की बात कह बाइक चालक उसे बिठाकर ले गया. इसके बाद उसने घायल महिला को शाहपुर-रामचन्द्रपुर-ईटहरी संपर्क पथ के पास फेककर फरार हो गया. जहां बाद में उसकी मौत हो गई.

Banka
जानकारी देता स्थानीय

जेठौर मंदिर संपर्क पथ पर भी मिला शव
शनिवार को जेठौर पहाड़ी के दक्षिण कैथाटीकर जेठौर मंदिर संपर्क पथ पर दानव स्थान के पास झाड़ियों से पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया. तमाम कोशिशों के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई. दारोगा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रामचन्द्रपुर-इटहरी मुख्य पथ पर मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई है. लेकिन मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया.

बांका: जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के मठखब्बा बांध के पास एक महिला का शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर वहां इलाकाई लोगों का जमावड़ा लग गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बल्लीकित्ता गांव निवासी परमेश्वर दास की पत्नी मंती देवी (55) के रूप में की है.

बाइक सवार ने मारी थी टक्कर
मठखब्बा बांध के पास सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. इलाकाई लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बल्लीकित्ता गांव निवासी परमेश्वर दास की पत्नी मंती देवी (55) के रूप में की है. इलाके के लोगों ने बताया कि मंती देवी भरको हाट खरीददारी करने गई थीं. जहां से पैदल अपने घर बल्लीकित्ता गांव लौट रही थीं. तभी बाजा मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं.

बांका में इंसानियत शर्मसार, महिला को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे फेका, मौत

इंसानियत को किया शर्मसार
टक्कर मारने के बाद बाइक चालक ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. इलाकाई लोगों ने बताया कि महिला का इलाज कराने की बात कह बाइक चालक उसे बिठाकर ले गया. इसके बाद उसने घायल महिला को शाहपुर-रामचन्द्रपुर-ईटहरी संपर्क पथ के पास फेककर फरार हो गया. जहां बाद में उसकी मौत हो गई.

Banka
जानकारी देता स्थानीय

जेठौर मंदिर संपर्क पथ पर भी मिला शव
शनिवार को जेठौर पहाड़ी के दक्षिण कैथाटीकर जेठौर मंदिर संपर्क पथ पर दानव स्थान के पास झाड़ियों से पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया. तमाम कोशिशों के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई. दारोगा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रामचन्द्रपुर-इटहरी मुख्य पथ पर मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई है. लेकिन मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया.

Intro:बांका जिले में लगातार विभिन्न प्रखंडो में शव मिलने की घटना ने जहाँ पुलिस की नींद उड़ा दिया है। वही आम लोगो मे दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।हर शव मिलने की घटना के बाद पुलिस कागजी खानापूर्ति कर कुछ दिनों के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है।Body:बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर - रामचन्द्रपुर ईटहरी संपर्क पथ में मठखब्बा बांध के समीप सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई । सुचना पर आस पास के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर शव का पहचान करने का प्रयास किया शव की पहचान बल्लीकित्ता गांव निवासी परमेश्वर दास की पत्नी मंती देवी (55वर्ष) के रूप में हुई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अमरपुर थाना में दिया। सुचना मिलते ही थाने में पदस्थापित दारोगा राजेश कुमार सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। जानकारी के अनुसार रामचन्द्रपुर ईटहरी गांव के कई लोग रविवार के दिन हटिया कर अपने घर लौट रहे थे ।इसी दौरान सड़क किनारे एक अधेड़ महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पडा देखा । जिसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि मंती देवी भरको हाट खरीददारी करने गई थी जहां से पैदल अपने घर बल्लिकित्ता लौट रही थी । इसी क्रम में बाजा मोड़ के समीप पिछे से तेजगति से आ रही बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया । जिसमें महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई । मौके पर बाइक चालक ने महिला का इलाज कराने को कहकर जख्मी महिला को बाइक पर लाद लिया और शाहपुर -रामचन्द्रपुर ईटहरी संपर्क पथ में जाकर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया । फिलहाल बाइक चालक का पता नहीं लग पाया है ।Conclusion:शनिवार को भी जेठौर पहाड़ी के दक्षिण कैथाटीकर - जेठौर मंदिर संपर्क पथ में दानव स्थान के समीप झाड़ी में एक वृद्ध का शव पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है । लेकिन अभी तक अज्ञात शव का पहचान नहीं हो पाया है । उधर दूसरी तरफ दारोगा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रामचन्द्रपुर इटहरी मुख्य पथ पर मिली शव का शिनाख्त हो गया है । लेकिन मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे है । वरीय पदाधिकारी से बात कर आगे की कारवाई की जायेगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.