ETV Bharat / state

बांका: हत्या और लूटकांड में शामिल 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार - बौंसी थाना क्षेत्र

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अपराधियों ने रजौन थाना क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक चितरंजन सिंह की हत्या कर पांच लाख चालीस हजार रूपए लूट लिया था.

हत्या और लूटकांड में शामिल दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 11:41 PM IST

बांका: हत्या और लूट कांड में शामिल दो शातिर अपराधियों को बांका पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. घटना की जानकारी देते हुए एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अपराधियों ने रजौन थाना क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक चितरंजन सिंह की हत्या कर पांच लाख चालीस हजार रूपए लूट लिया था. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी.

अपराधियों ने कबूला जुर्म
गौरतलब है कि बांका पुलिस ने निजामुल अंसारी उर्फ टाइगर और सूरज कुमार को लोडेड पिस्टल, दो मोबाइल और 250 रुपए के साथ बौंसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी चांदन के रहने वाले हैं. गिरफ्तार निजामुल अंसारी उर्फ टाइगर का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. निजामुल अंसारी जमुई के बारहट बैंक डकैती के साथ ही चांदन में कई लूट की घटना को अंजाम दे चुका है. बता दें कि हत्या मामले में दोनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस मामले के संबंध में दोनों से पूछताछ कर रही है.

हत्या और लूटकांड में शामिल दो शातिर अपराधी हुए गिरफ्तार

'पांच लाख चालीस हजार की हुई थी लूट'
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर माह में रजौन थाना क्षेत्र के सिंघनान निवासी इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक चितरंजन सिंह पांच लाख चालीस हजार रुपए लेकर आ रहा था. घात लगाए टाइगर और उसके साथियों ने खिड़ीमोर के पास हत्या कर रूपए लूटकर फरार हो गए. साथ ही एसपी ने कहा कि सीएसपी संचालक सहित अन्य कांड में लूट की राशि की बरामदगी के लिए मिले इनपुट के आधार पर इनके ठिकानों और घरों पर छापेमारी की जा रही है.

बांका: हत्या और लूट कांड में शामिल दो शातिर अपराधियों को बांका पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. घटना की जानकारी देते हुए एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अपराधियों ने रजौन थाना क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक चितरंजन सिंह की हत्या कर पांच लाख चालीस हजार रूपए लूट लिया था. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी.

अपराधियों ने कबूला जुर्म
गौरतलब है कि बांका पुलिस ने निजामुल अंसारी उर्फ टाइगर और सूरज कुमार को लोडेड पिस्टल, दो मोबाइल और 250 रुपए के साथ बौंसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी चांदन के रहने वाले हैं. गिरफ्तार निजामुल अंसारी उर्फ टाइगर का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. निजामुल अंसारी जमुई के बारहट बैंक डकैती के साथ ही चांदन में कई लूट की घटना को अंजाम दे चुका है. बता दें कि हत्या मामले में दोनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस मामले के संबंध में दोनों से पूछताछ कर रही है.

हत्या और लूटकांड में शामिल दो शातिर अपराधी हुए गिरफ्तार

'पांच लाख चालीस हजार की हुई थी लूट'
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर माह में रजौन थाना क्षेत्र के सिंघनान निवासी इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक चितरंजन सिंह पांच लाख चालीस हजार रुपए लेकर आ रहा था. घात लगाए टाइगर और उसके साथियों ने खिड़ीमोर के पास हत्या कर रूपए लूटकर फरार हो गए. साथ ही एसपी ने कहा कि सीएसपी संचालक सहित अन्य कांड में लूट की राशि की बरामदगी के लिए मिले इनपुट के आधार पर इनके ठिकानों और घरों पर छापेमारी की जा रही है.

Intro:हत्या और लूट कांड में शामिल दो शातिर अपराधी को बांका पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रजौन थाना क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक चितरंजन सिंह की खिड़ीमोर के समीप हत्या कर 5.40 लूट लिया था। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। टीम में शामिल बांका पुलिस ने सोमवार की शाम को दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। निजामुल अंसारी उर्फ टाइगर को लोडेड पिस्टल और सूरज कुमार को लोडेड देशी कट्टा और दो मोबाइल व 250 रुपए के साथ बौंसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। दोनों चांदन का रहने वाला है। निजामुल अंसारी उर्फ टाइगर का आपराधिक इतिहास है। जमुई के बारहट में बैंक डकैती और बांका के चांदन में कई लूट की घटना को अंजाम दे चुका है। बिहार और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में दर्जनों लूटकांड को अंजाम दे चुका है। हत्या मामले में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। दोनों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।



Body:अक्टूबर में सीएसपी संचालक की कर दी थी हत्या
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर माह में रजौन थाना क्षेत्र के सिंघनान निवासी इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक चितरंजन सिंह 5.40 लाख रुपए लेकर आ रहा था। घात लगाए टाइगर और उसके साथियों ने खिड़ीमोर के समीप गोली मारकर हत्या कर दी और राशि लूट कर फरार हो गया।एसपी ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी।
हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हो गया था
सीएसपी संचालक की हत्या कर दोनों बाहर भाग गया था। कुछ दिनों से बौंसी और बाराहाट में छिपे रहने की मिली सूचना मिल रही थी। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों शातिर अपराधी बौंसी और बाराहाट में स्थान बदल कर छिपकर रह रहा था। साथ ही गुप्त सूचना मिली कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इसके बाद बांका पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोमवार की शाम दोनों को बौंसी से गिरफ्तार कर लिया।

टाइगर का रहा है आपराधिक इतिहास
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि टाइगर का आपराधिक इतिहास है। बिहार और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में कई लूट को अंजाम दे चुका है। इसके आपराधिक इतिहास को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही सीएसपी संचालक के हत्याकांड का वैज्ञानिक अनुसंधान किया जाएगा। ताकि ठोस साक्ष्य इकठ्ठा किया जा सके।

रुपए की बरामदगी के लिए की जा रही है छापेमारी
एसपी ने कहा कि सीएसपी संचालक सहित अन्य कांड में लूट की राशि की बरामदगी के लिए मिले इनपुट के आधार पर इनके ठिकानों और घरों पर छापेमारी की जा रही है। ताकि लुटे गए राशि को बरामद किया जा सके। इसके लिए भी विशेष टीम गठित की गई है। एसपी के नेतृत्व में एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव, रजौन इंस्पेक्टर के साथ-साथ रजौन, बाराहाट और बौंसी में एसएचओ को शामिल किया गया है।


Conclusion:पूछताछ के लिए लिया जाएगा रिमांड पर
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि पूछताछ के लिए शातिर अपराधी को रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि तह तक जाकर आपराधिक इतिहास के बारे में तफ्तीश की जा सके। क्योंकि बिहार और झारखंड में कई लूटकांड को अंजाम दे चुका है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.