ETV Bharat / state

बांका: बाबा के दर पर पहुंच रहे किन्नर कांवड़िए, देश की उन्नति की कर रही हैं कामना

कांवड़िया किन्नरों ने बताया कि 2013 से बाबा के दरबार मे जलार्पण कर रहे है. हमारी कोई भी समस्या हो बाबा भोलेनाथ को याद करते ही दूर हो जाती है. हमलोग बाबा से अपने लिए कुछ नही मांगते, बल्कि अपने देश के सुख शांति और उन्नति की कामना करते हैं.

किन्नर कांवड़ के साथ पहुंची बाबाधाम
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 7:58 PM IST

बांका: जिले में इस बार जयपुर के किन्नरों की टोली भी कांवड़ लेकर बाबाधाम पहुंची. जहां किन्नरों ने बड़े ही श्रद्धाभाव से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और देश के उन्नति के लिए बाबा से कामना की. उन्होंने देश में आतंकवाद, नकस्लवाद और जाति-धर्म को गलत बताया.

किन्नर कांवड़ के साथ पहुंची बाबाधाम

कांवड़िया किन्नरों को देखकर लोग भी हुए उत्साहित
सावन का महीना आते ही कांवड़िया विभिन्न राज्यों और शहरों से बाबाधाम को पहुंचते हैं. इस बार जिले में रविवार को सुबह चांदन प्रखंड के गोड़ियारी नदी में दर्जन भर किन्नर की टोली कांवड़ लेकर पहुंची. इस टोली ने सभी कांवड़ियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वहीं ग्रामीण भी इस किन्नर कांवड़िया की बाबा के प्रति उत्साह को देखकर काफी उत्साहित नजर आये. बता दें कि तीन दिन पहले यह किन्नर सुल्तानगंज से जल लेकर बाबाधाम के लिए चली थी. इसके बाद गोड़ियारी नदी पहुंचकर उत्साह के साथ सभी ने एक साथ बाबा भोले का जयकारा लगाया.

banka
किन्नर कांवड़ के साथ पहुंची बाबाधाम

2013 से यह टोली कर रही हैं बाबा को जलार्पण
इस टीम में सोनी, रेखा, जहानाबाद, चमचम और पायल जयपुर राजस्थान की ओर से करीब दर्जन भर किन्नर पूरे उत्साह के साथ सभी नियम का पालन करते हुए आते हैं. कांवड़िया किन्नरों ने बताया कि सुल्तानगंज से चलते-चलते उन्हें जो थकान मिली थी वह इस नदी में उतरते ही मिट गई. हमलोग 2013 से बाबा के दरबार मे जलार्पण कर रहे हैं. हमारी कोई भी समस्या हो बाबा भोलेनाथ को याद करते ही दूर हो जाती है. हमलोग बाबा से अपने लिए कुछ नहीं मांगते, बल्कि अपने देश की सुख, शांति और उन्नति की कामना करते हैं. हम बाबा से इतना ही मांगते हैं कि देश में आतंकवाद, नकस्लवाद और जाति-धर्म खत्म हो. हमारा देश दिन- दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की करता रहे.

banka
किन्नर कांवड़ के साथ पहुंची बाबाधाम

बांका: जिले में इस बार जयपुर के किन्नरों की टोली भी कांवड़ लेकर बाबाधाम पहुंची. जहां किन्नरों ने बड़े ही श्रद्धाभाव से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और देश के उन्नति के लिए बाबा से कामना की. उन्होंने देश में आतंकवाद, नकस्लवाद और जाति-धर्म को गलत बताया.

किन्नर कांवड़ के साथ पहुंची बाबाधाम

कांवड़िया किन्नरों को देखकर लोग भी हुए उत्साहित
सावन का महीना आते ही कांवड़िया विभिन्न राज्यों और शहरों से बाबाधाम को पहुंचते हैं. इस बार जिले में रविवार को सुबह चांदन प्रखंड के गोड़ियारी नदी में दर्जन भर किन्नर की टोली कांवड़ लेकर पहुंची. इस टोली ने सभी कांवड़ियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वहीं ग्रामीण भी इस किन्नर कांवड़िया की बाबा के प्रति उत्साह को देखकर काफी उत्साहित नजर आये. बता दें कि तीन दिन पहले यह किन्नर सुल्तानगंज से जल लेकर बाबाधाम के लिए चली थी. इसके बाद गोड़ियारी नदी पहुंचकर उत्साह के साथ सभी ने एक साथ बाबा भोले का जयकारा लगाया.

banka
किन्नर कांवड़ के साथ पहुंची बाबाधाम

2013 से यह टोली कर रही हैं बाबा को जलार्पण
इस टीम में सोनी, रेखा, जहानाबाद, चमचम और पायल जयपुर राजस्थान की ओर से करीब दर्जन भर किन्नर पूरे उत्साह के साथ सभी नियम का पालन करते हुए आते हैं. कांवड़िया किन्नरों ने बताया कि सुल्तानगंज से चलते-चलते उन्हें जो थकान मिली थी वह इस नदी में उतरते ही मिट गई. हमलोग 2013 से बाबा के दरबार मे जलार्पण कर रहे हैं. हमारी कोई भी समस्या हो बाबा भोलेनाथ को याद करते ही दूर हो जाती है. हमलोग बाबा से अपने लिए कुछ नहीं मांगते, बल्कि अपने देश की सुख, शांति और उन्नति की कामना करते हैं. हम बाबा से इतना ही मांगते हैं कि देश में आतंकवाद, नकस्लवाद और जाति-धर्म खत्म हो. हमारा देश दिन- दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की करता रहे.

banka
किन्नर कांवड़ के साथ पहुंची बाबाधाम
Intro:गंगाधाम से बाबाधाम तक कांवरिया बन कर किन्नर भी देश की उन्नति के लिए बाबा को कर रही है जलाभिषेकBody:बिहार के बांका जिले में रविवार को सुबह चांदन प्रखंड के गोड़ियारी नदी में दर्जन भर कांवरिया किन्नर की टोली अन्य कांवरिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।साथ ही साथ अगल बगल के दुकानदार, ग्रामीण भी इस किन्नर कांवरिया की बाबा के प्रति उत्साह को देखकर काफी उत्साहित नजर आये। तीन दिन पूर्व सुल्तानगंज से जल लेकर बाबाधाम के लिए चली इस किन्नर की टोली जब गोड़ियारी नदी पहुँची तो नदी में बहते पानी को देखकर काफी उत्साह के साथ सभी ने एक साथ बाबा भोले का जयकारा लगाते हुए।पानी मे स्नान कर फोटो खिंचाया। औऱ बताया कि सुल्तानगंज से चलते चलते उन्हें जो थकान मिली थी वह इस नदी में उतरते ही मिट गई।पानी मे आते ही हम तरोताजा हो गए। औऱ अब दुगुने उत्साह से बचे हुए कांवरिया पथ को पूरा कर लेंगे। इस टीम में सोनी,रेखा जहानाबाद, चमचम औऱ पायल जयपुर राजस्थान के नेतृत्व में करीब दर्जन भर किन्नर पूरे उत्साह के साथ सभी नियम का पालन करते है।बाबा के दरबार मे जा रही है।इन्होंने बताया कि बर्ष 2013 से हम सभी बाबा के दरबार मे जलार्पण कर रहे है।उनकी कृपा से हमलोगों का जीवन हसीं खुशी बीत रहा है।और उनकी कोई भी समस्या हो बाबा भोले नाथ को याद करते ही दूर कर देते है। हमलोग बाबाभोले से अपने लिए कुछ नही मांगते बल्कि अपने देश के सुख शांति और उन्नति की कामना करते है।अपने देश को आतंकवाद, नक्सलवाद औऱ जाति एंव धर्म के नाम पर समाज तोड़ने वाले से छुटकारा पाने की हम भगवान से कामना करते है। जिससे हमारा देश दिन दुगुना औऱ रात चौगुना तरक्की कर सके।
Conclusion:समाज से आतंकवाद, नक्सलवाद औऱ जाती एंव धर्म के नाम पर समाज को तोड़ने वाले को भगवान कभी माफ नही करते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.