बांका: बिहार के बांका में शनिवार सुबह दो बच्चों की मां और उससे प्रेमी (रिश्ते में देवर) की लाश बरामद हुई है. देवर (19 साल) अविवाहित था और शनिवार को उसका तिलक होने वाला था. ग्रामीणों के मुताबिक युवक अपनी भाभी के साथ शादी करना चाहता था लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं थे. इसीलिए दोनों ने आत्महत्या नदी किनारे कटहल के पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी. मामला बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ेंः Banka Love Story: बांका में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
दिल्ली में काम करता है पतिः बताया जाता है कि महिला का पति दिल्ली में काम करता है. जबकि प्रेमी भी बाहर रह कर ही मजदूरी करता था. आने जाने के क्रम में दोनों में प्यार हो गया. शादी नहीं होने पर दोनों ने साथ में मरने का निर्णय लिया. मृतक के पॉकेट से पुलिस ने सिंदूर की पुड़िया बरामद की है और महिला की मांग में सिंदूर भी साफ दिख रहा है. दोनों ने घर के बाहर नदी किनारे कटहल के पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी.
लाश देखने के लिए जुट गए लोगः पुलिस ने दोनों की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है. इस प्रेम भरी मौत की चर्चा पूरे प्रखंड में हो रही है. लाश देखने के लिए आसपास के काफी लोग भी जमा हो गए. सुईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार का कहना है कि यह मामला प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का प्रतीत होता है. ग्रामीणों ने भी बताया कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम चल रहा था.
"दोनों आपस में शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार के लोग इसके लिए तैयार नहीं थे. जब परिवार के लोग लड़के के तिलक की तैयारी कर रहे थे और तो उसे यह विश्वास हो गया कि अब दोनों के बीच मिलन नहीं हो सकेगा तो दोनों ने एक साथ मरने के लिए इस तरह का कदम उठाया. दोनों की लाश कटहल के पेड़ से लटकी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है"- मनीष कुमार, थानाध्यक्ष