बांका: बिहार के बांका जिले में आवारा कुत्ते का आतंक खत्म हो गया. जिले में कुत्ते ने करीब 30 से अधिक लोगों को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. इतनी संख्या में लोगों को घायल करने के बाद भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर स्थनीय लोगों ने कुत्ते को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला है.
दुकानदार को गुप्तांग में काटा: मिली जानकारी के अनुसार, बांका में आवारा कुत्ते की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान खुलेआम घूम रहे पागल कुत्ते ने 30 से ज्यादा लोगों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. कुत्ते ने एक दुकानदार के गुप्तांग को भी काटकर जख्मी कर दिया. सभी को गंभीर अवस्था में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. जहां संध्या तक कुत्ते द्वारा हमला करने का दौर जारी था.
कुत्ते को पकड़कर मार डाला: इस बीच भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर आवारा कुत्ता दौड़ता हुआ दिखा. जहां एक बार फिर लोगों में दहशत फैल गया. आवारा कुत्ते द्वारा हमला होता हुआ देखकर लोग अपने-अपने घरों में भागने लगे थे. लेकिन तभी कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए मिलकर कुत्ते को पकड़ लिया और मार डाला. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. सभी घायलों को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर द्वारा इलाज कराया गया.
लोगों में दहशत फैल गया था: बताया जा रहा कि रजौन प्रखंड क्षेत्र के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक राह चलते लोग एवं दुकानों में घुसकर अचानक आवारा कुत्ते द्वारा हमला कर दिया गया था. ऐसे में भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर आवारा कुत्ते को दौड़ता हुआ देखकर लोगों में दहशत फैल गया था. आवारा कुत्ते द्वारा हमला होता हुआ देखकर लोग अपने-अपने घर के अंदर घुसने लगे था. आशंका जताई जा रही कि कुत्ता पूरी तरह से पागल हो गया था.
ये रहे घायल: बता दें कि आवारा कुत्ते के काटने से जख्मी लोगों में बच्चे, युवक, महिला और बुजुर्ग शामिल है. इधर बाजार स्थित एक दुकान में आवारा कुत्ते द्वारा गुप्तांग काटकर जख्मी कर दिया है. पागल कुत्ते के हमले से पांच लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसमें बरौनी गांव निवासी सुशीला देवी, शीतल देवी, मुन्नी देवी, रूप लाल यादव, कारू मिस्त्री, वेणी यादव, रजौन व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप पटेल, अंकित कुमार, अर्जुन दास, मीरा देवी, गुंजा देवी, लरवन राय, विदुर चौधरी सहित दर्जनों लोग शामिल है.
इसे भी पढ़े- Arrah News: पागल कुत्ते के आतंक का The End, 2 दिनों में 120 को काटा, एक दिन में लगी 86 रैबीज की वैक्सीन