बांका(चांदन): एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कार्य में अनियमितता पाए जाने पर चांदन थानाध्यक्ष श्रवण कुमार को निलंबित कर दिया है. श्रवण कुमार पर बालू माफिया से साठगांठ के साथ-साथ काम में लापरवाही, मामला दर्ज करने और जांच में देरी के आरोप हैं. कई लोगों ने इसकी शिकायत एसपी अरविंद कुमार गुप्ता से की था. उसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष पर यह कार्रवाई की है.
नए थानाध्यक्ष के रूप में रविशंकर कुमार को नियुक्त किया गया है. उन्होंने रविवार को अपना योगदान दिया. रविशंकर कुमार पूर्व में भी चांदन थाना के आनंदपुर ओपी और कटोरिया थानाध्यक्ष के रूप में से दे चुके हैं.
'अपराध की रोकथाम होगी प्राथमिकता'
रविशंकर कुमार ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराध की रोकथाम करना है. साथ ही आम लोगो को कोई परेशानी नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि बालू और शराब माफियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. कोई भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर कभी भी मुझसे मिल सकते है. बता दें कि इससे पहले शनिवार को रजौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी को भी निलंबित किया गया था.