बांका: बिहार के बांका में खेसर थाना क्षेत्र (khesar Police Station) के खगड़ा गांव में देर रात एक महिला की हत्या (Woman Murder In Banka) कर दी गई. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि खुद महिला का बेटा है, जिसने जमीन की खातिर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई. वहीं आरोपी बेटा मौके से फरार बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः सिवान में बंद कमरे से महिला की लाश बरामद, बेटी बोली- दादा ने ईंट से मां को मार डाला
घर पर लोगों का हुजूमः खगड़ा गांव में देर रात बेटे द्वारा मां की हत्या के बाद लोगों के बीच तरह तरह की चर्चा हो रही है. गांव में मृतक के घर पर लोगों का हुजूम लग गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. परिवार वालों के अनुसार खगड़ा के दिलीप पासवान ने दो बच्चों की मां मुसहर जाति की एक महिला से दस बर्ष पूर्व शादी की थी. उक्त महिला का पहले पति का एक बेटा और एक बेटी भी उसी के साथ रहने लगी. जिसे लेकर हमेशा घर में विवाद भी होता था.
आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिसः वहीं, महिला के बेटे दिलीप पासवान ने अलग घर बनाने के लिए अपनी मां से जमीन की की मांग की थी. लेकिन जमीन नहीं मिलने पर उसने मां की मार-मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने पूछताछ के बाद गुरुवार सुबह लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः Begusarai News : '...पापा ने मारी गोली', बेटे ने बताया कैसे हुई मां की हत्या