ETV Bharat / state

बांका: आश्वासन के बाद समाजसेवी ने खत्म किया अनशन, BDO ने दिए घोटाले के जांच के आदेश - nitish kumar

समाजसेवी ने बताया कि अमरपुर प्रखंड के भिखनपुर पंचायत में दलित, महादलित, पिछड़ा आदि जाति के लोगों के साथ भेदभाव कर योजना से वंचित रखा गया है. नल जल योजना का काम मानक के अनुरूप नहीं हुआ है. एमबी के अनुरूप धरातल पर काम नहीं किया गया है.

आश्वासन के बाद समाजसेवी ने समाप्त किया अनशन
आश्वासन के बाद समाजसेवी ने समाप्त किया अनशन
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 4:52 PM IST

बांका: जिले के अमरपुर में नल जल योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. यहां योजना में भ्रष्टाचार को लेकर पिछले 15 जनवरी से अनशन पर बैठे समाजसेवी को अमरपुर बीडीओ सरस्वती कुमारी ने जांच का आश्वासन देकर अनशन समाप्त करवाया.

पिछले 15 जनवरी से थे अनशन पर
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में बंदरबांट को देखकर समाजसेवी नारायण शर्मा सलिल पिछले 15 जनवरी से आमरण अनशन पर थे. जिसके बाद मामले को तूल पकड़ता देख स्थानीय बीडीओ ने जांच का आश्वासन देकर समाजसेवी को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया.

'स्थानीय जनप्रतिनिधि की मिलीभगत का आरोप'
अनशनकारी नारायण शर्मा सलिल ने बताया कि अमरपुर प्रखंड के भिखनपुर पंचायत में लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. इस योजना में मुखिया और वार्ड क्रियान्वयन समिति की मिलीभगत से राशि की बंदरबांट हो रही थी. वे इसकी लागातर जांच करवाने की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा था. जिसके बाद उन्होंने अनशन का रास्ता अख्तियार किया. नारायण शर्मा बताते हैं कि ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुत महत्वपूर्ण योजना है, ये योजना मुझे आदर्श लगता है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

समाजसेवी
समाजसेवी

'लोगों के साथ किया गया भेदभाव'
समाजसेवी ने बताया कि अमरपुर प्रखंड के भिखनपुर पंचायत में दलित, महादलित, पिछड़ा आदि जाति के लोगों के साथ भेदभाव कर योजना से वंचित रखा गया है. नल जल योजना का काम मानक के अनुरूप नहीं हुआ है. एमबी के अनुरूप धरातल पर काम नहीं किया गया है. योजना में कहीं जल मीनार टूटकर गिरा है, तो कहीं पर पाइप लाइन को सड़क पर ही बिछा दिया गया है. इस योजना में सरकारी राशि की बड़े पैमाने पर लूट हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सही तरीके से हो जांच'
समाजसेवी ने बताया कि योजना में सरकारी राशि की बंदरबांट हुई है. प्राकलन और एमबी के खिलाफ जांच की जाए. उन्होंने कहा कि राशि गबन करने वाले लोगों के खिलाफ न्यायिक और दंडात्मक कार्रवाई की जाए और योजना में सुधार कर इसे समुचित तरीके से लागू किया जाए, जिससे सभी आम और खास को इस योजना का लाभ मिल सके.

बीडीओ ने समाप्त करवाया अनशन
योजना के खिलाफ अनशन के बाद मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा. जिसके बाद बीपीआरओ हिमांशु शेखर ने अनशन समाप्त करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किया. लेकिन समाजसेवी उचित कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद अमरपुर बीडीओ सरस्वती कुमारी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा देते हुए समाजसेवी को जूस पिलाकर उनका आमरण समाप्त करवाया.

बांका: जिले के अमरपुर में नल जल योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. यहां योजना में भ्रष्टाचार को लेकर पिछले 15 जनवरी से अनशन पर बैठे समाजसेवी को अमरपुर बीडीओ सरस्वती कुमारी ने जांच का आश्वासन देकर अनशन समाप्त करवाया.

पिछले 15 जनवरी से थे अनशन पर
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में बंदरबांट को देखकर समाजसेवी नारायण शर्मा सलिल पिछले 15 जनवरी से आमरण अनशन पर थे. जिसके बाद मामले को तूल पकड़ता देख स्थानीय बीडीओ ने जांच का आश्वासन देकर समाजसेवी को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया.

'स्थानीय जनप्रतिनिधि की मिलीभगत का आरोप'
अनशनकारी नारायण शर्मा सलिल ने बताया कि अमरपुर प्रखंड के भिखनपुर पंचायत में लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. इस योजना में मुखिया और वार्ड क्रियान्वयन समिति की मिलीभगत से राशि की बंदरबांट हो रही थी. वे इसकी लागातर जांच करवाने की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा था. जिसके बाद उन्होंने अनशन का रास्ता अख्तियार किया. नारायण शर्मा बताते हैं कि ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुत महत्वपूर्ण योजना है, ये योजना मुझे आदर्श लगता है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

समाजसेवी
समाजसेवी

'लोगों के साथ किया गया भेदभाव'
समाजसेवी ने बताया कि अमरपुर प्रखंड के भिखनपुर पंचायत में दलित, महादलित, पिछड़ा आदि जाति के लोगों के साथ भेदभाव कर योजना से वंचित रखा गया है. नल जल योजना का काम मानक के अनुरूप नहीं हुआ है. एमबी के अनुरूप धरातल पर काम नहीं किया गया है. योजना में कहीं जल मीनार टूटकर गिरा है, तो कहीं पर पाइप लाइन को सड़क पर ही बिछा दिया गया है. इस योजना में सरकारी राशि की बड़े पैमाने पर लूट हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सही तरीके से हो जांच'
समाजसेवी ने बताया कि योजना में सरकारी राशि की बंदरबांट हुई है. प्राकलन और एमबी के खिलाफ जांच की जाए. उन्होंने कहा कि राशि गबन करने वाले लोगों के खिलाफ न्यायिक और दंडात्मक कार्रवाई की जाए और योजना में सुधार कर इसे समुचित तरीके से लागू किया जाए, जिससे सभी आम और खास को इस योजना का लाभ मिल सके.

बीडीओ ने समाप्त करवाया अनशन
योजना के खिलाफ अनशन के बाद मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा. जिसके बाद बीपीआरओ हिमांशु शेखर ने अनशन समाप्त करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किया. लेकिन समाजसेवी उचित कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद अमरपुर बीडीओ सरस्वती कुमारी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा देते हुए समाजसेवी को जूस पिलाकर उनका आमरण समाप्त करवाया.

Intro:15 जनवरी से नल जल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी को अमरपुर वीडियो सरस्वती कुमारी ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया


Body:सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लोगों को नहीं मिल पा रहा है लाभ

- भ्रष्टाचार का केंद्र बन कर रहा है कि यह नल जल योजना

- अमरपुर के भीखनपुर पंचायत में नल जल योजना में बरती गई अनियमितता

- मुखिया और वार्ड क्रियान्वयन समिति की मिलीभगत से राशि की किया यह बंदरबांट

- समाजसेवी ने 15 जनवरी से शुरू किया था आमरण अनशन

- नल जल योजना की जांच करने का लगातार उठा रहे थे मांग

- बीडीओ ने एक माह के अंदर जांच कराने का दिया आश्वासन

- बीडीओ ने जूस पिलाकर समाजसेवी का तुड़वाया आमरण अनशन


बांका। जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लूटखसोट का केंद्र बनकर रह गया है। नल जल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार किसी से छिपी नहीं है। लोगों के घरों तक इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। अमरपुर प्रखंड के भिखनपुर पंचायत में लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलने पर समाजसेवी श्री नारायण शर्मा सलिल 15 जनवरी से लगातार आमरण अनशन शुरू कर दिया था। मुखिया और वार्ड क्रियान्वयन समिति की मिलीभगत से सभी घरों तक नल जल योजना का लाभ नहीं पहुंच सका। समाजसेवी लगातार इसकी जांच कराने का मांग कर रहे थे। लेकिन उनकी बातों को नहीं सुनी जा रही थी। इसको लेकर समाजसेवी ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था। बीडीओ सरस्वती कुमारी से जांच का आश्वासन मिलने के बाद समाजसेवी ने अनशन तोड़ा। बीडीओ सरस्वती कुमारी ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।

15 जनवरी से थे अनशन पर
अमरपुर प्रखंड के भिखनपुर पंचायत में नल जल योजना में भारी अनियमितता बरती गई। मुखिया और वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा पंचायत के हर घर तक नल जल योजना का लाभ नहीं पहुंचाया गया। इसको लेकर समाजसेवी श्री नारायण शर्मा सलिल 15 जनवरी से आमरण अनशन पर चले गए थे। आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी श्री नारायण शर्मा सलिल ने बताया कि प्राक्कलन और एमबी के अनुरूप काम नहीं करके राशि की लूट खसोट की गई है। जांच कराने की मांग को लगातार उठाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर मजबूरन आमरण अनशन पर बैठना पड़ा। समाजसेवी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुत महत्वपूर्ण योजना नल जल है और यह योजना मुझे भी आदर्श लगता है।

लोगों के साथ किया गया है भेदभाव
समाजसेवी ने बताया कि अमरपुर प्रखंड के भिखनपुर पंचायत में दलित, महादलित, पिछड़ा आदि जाति के लोगों के साथ भेदभाव कर योजना से वंचित रखा गया है। नल जल योजना का काम मानक के अनुरूप नहीं हुआ है। प्राक्कलन कुछ बोलता है और एमबी के अनुरूप धरातल पर काम नहीं किया गया है। काम ऐसा हुआ है कि कहीं जल मीनार टूटकर गिरा है तो कहीं पाइप लाइन को सड़क पर ही बिछा दिया गया है। झाड़ू मारने पर सड़क पर ही पाइप टहलने लगता है। यह काम लूट का प्रतीक है।

समुचित तरीके से हो जांच
समाजसेवी श्री नारायण शर्मा सलिल ने बताया कि नल जल योजना में जो लूटखसोट हुआ है। प्राकलन और एमबी के विरुद्ध जो काम नहीं हुआ है इसकी जांच की जाए। साथ ही राशि गबन के विरुद्ध में न्यायिक और दंडात्मक कार्रवाई करने का मांग किया। समाजसेवी ने बताया कि हमारी अभी मांग है कि जो सुधार किया जाना है उस प्रक्रिया को अपनाया जाए। ताकि कोई भी व्यक्ति नल जल योजना से वंचित ना रहे।

जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन
बीपीआरओ हिमांशु शेखर आमरण अनशन तुड़वाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन समाजसेवी श्री नारायण शर्मा सलिल उचित कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। अंततः अमरपुर के बीडीओ सरस्वती कुमारी ने आमरण स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई का भरोसा दिया। बीडीओ सरस्वती कुमारी ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए समाजसेवी को जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन तुड़वाया।




Conclusion:जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई
अमरपुर के बीडीओ सरस्वती कुमारी ने बताया कि भीखनपुर पंचायत में नल जल योजना में जो गड़बड़ी उत्पन्न हुई थी उसको लेकर समाजसेवी श्री नारायण शर्मा सलिल 15 जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर थे। प्राक्कलन के विरुद्ध जो कार्य नहीं हो पाया है इसकी जांच करते हुए इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया। साथ ही लगभग एक महीने में दंडात्मक कार्रवाई कर वंचित लोगों के घरों तक पाइप लाइन बिछाकर पेयजल मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।


बाईट- श्री नारायण शर्मा सलिल, समाजसेवी
बाईट- सरस्वती कुमारी, बीडीओ अमरपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.