ETV Bharat / state

बांकाः 50 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त - Panjwara police station area case

पंजवारा थाना क्षेत्र में 50 बोतल विदेश शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली है. तस्कर झारखंड से शराब लेकर आ रहा था और बांका में खपाने की योजना थी.

बांका
बांका
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:27 PM IST

बांकाः जिले में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. फिर भी धंधे पर पूर्ण विराम नहीं लग पा रहा है. ताजा मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना आधार पर वाहन जांच के दौरान शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही बाइक भी जब्त कर ली गई है.

पंजवारा थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला पंजवारा थाना क्षेत्र का है. थानाध्यक्ष मुरलीधर साह को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के रास्ते जिले में बाइक से शराब लाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने माराटिकर-गोविंदपुर ग्रामीण पथ पर माराटिकर गांव के पास से 50 बोतल विदेशी शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. वह ब्लू रंग की अपाचे बाइक से झारखंड से शराब लेकर आ रहा था.

शराब को बांका में खपाने की थी योजना
थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान बांका थाना क्षेत्र के देशरा गांव निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ के क्रम में उनसे पुलिस को बताया कि शराब को बांका में ही खपाने की योजना थी.

बांकाः जिले में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. फिर भी धंधे पर पूर्ण विराम नहीं लग पा रहा है. ताजा मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना आधार पर वाहन जांच के दौरान शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही बाइक भी जब्त कर ली गई है.

पंजवारा थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला पंजवारा थाना क्षेत्र का है. थानाध्यक्ष मुरलीधर साह को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के रास्ते जिले में बाइक से शराब लाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने माराटिकर-गोविंदपुर ग्रामीण पथ पर माराटिकर गांव के पास से 50 बोतल विदेशी शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. वह ब्लू रंग की अपाचे बाइक से झारखंड से शराब लेकर आ रहा था.

शराब को बांका में खपाने की थी योजना
थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान बांका थाना क्षेत्र के देशरा गांव निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ के क्रम में उनसे पुलिस को बताया कि शराब को बांका में ही खपाने की योजना थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.