बांका: जिले की रजौन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर शाम चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय के समीप से जा रहे ऑटो की जांच की. जिसमें 60 बोतल विदेशी शराब पायी गयी. जिसे जब्त करते हुए पुलिस ने शराब ला रहे ऑटो चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
ऑटो से लायी जा रही थी शराब
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी की ऑटो में लादकर छत्तीसगढ़ से शराब की खेप लायी जा रही है. जिस पर पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर कई जगहों पर चेकिंग की. इस दौरान रजौन प्रखंड मुख्यालय के समीप से जा रहे, ऑटो को पुलिस ने रोका और उसकी तलाशी, तलाशी में ऑटो में बनाये गये बॉक्स में छत्तीसगढ़ निर्मित विदेशी शराब बरामद की गयी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और पकड़े गये तस्कर के विरुद्ध शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- इंडो-नेपाल सीमा से 2700 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
"गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के समीप से बाराहाट थाना क्षेत्र के राजघाट निवासी सुनील पंडित को ऑटो के साथ 27 लीटर छत्तीसगढ़ निर्मित विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. तस्कर रजौन में किसी को शराब डिलीवरी करने आ रहा था." -अविनाश कुमार,डीएसपी