ETV Bharat / state

बांका: कटोरिया क्षेत्र में जर्जर NH पर रोज लग रहा भीषण जाम - बांका खबर

बिहार और झारखंड को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग से होकर प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में मालवाहक ट्रक, हाईवा, यात्रियों से भरी बस-कार आदि गुजरती है. एनएच-333 ए में जगह-जगह बने गड्ढों में हमेशा सड़क हादसे की आशंका बनी रह रही है. आमजन जान जोखिम में डालकर यात्रा को मजबूर हैं.

katoria
katoria
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 4:27 PM IST

बांका: कटोरिया बाजार के देवघर रोड और बांका रोड में जर्जर एनएच-333 ए में वाहनों के फंसने और भीषण सड़क जाम होने का सिलसिला जारी है. बावजूद इसके एनएच डिविजन के अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का रवैया काफी उदासीन बना हुआ है. जिसका खामियाजा इलाके के लोगों और बाबाधाम पूजा-अर्चना करने जाने वाले कांवरियों को भुगतनी पड़ रही है.

देवघर और भागलपुर को जोड़ती है या सड़क
बिहार और झारखंड को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग से होकर प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में मालवाहक ट्रक, हाईवा, यात्रियों से भरी बस-कार आदि गुजरती है. एनएच-333 ए में जगह-जगह बने गड्ढों में हमेशा सड़क हादसे की आशंका बनी रह रही है. आमजन जान जोखिम में डालकर यात्रा को मजबूर हैं. कटोरिया-बांका मार्ग की भी यही दुर्दशा बनी हुई है. कटोरिया हाईस्कूल, कठौन, राधानगर, घोरमारा आदि जगहों पर बने गड्ढों से होकर वाहन हिचकोले खाते हुए गुजरने को मजबूर है.

देखें पूरी रिपोर्ट
वाहन मालिकों को हो रहा भारी नुकसान जर्जर एनएच के गड्ढों में गाड़ियों के कलपुर्जे टूटने से वाहन मालिकों को भी भारी नुकसान हो रही है. गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़कों में प्रत्येक दिन लग रहे जाम से इलाके के व्यवसायियों, वाहन मालिकों, किसानों व आम जनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्षेत्र के लोगों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से शीघ्र जर्जर सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है.

बांका: कटोरिया बाजार के देवघर रोड और बांका रोड में जर्जर एनएच-333 ए में वाहनों के फंसने और भीषण सड़क जाम होने का सिलसिला जारी है. बावजूद इसके एनएच डिविजन के अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का रवैया काफी उदासीन बना हुआ है. जिसका खामियाजा इलाके के लोगों और बाबाधाम पूजा-अर्चना करने जाने वाले कांवरियों को भुगतनी पड़ रही है.

देवघर और भागलपुर को जोड़ती है या सड़क
बिहार और झारखंड को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग से होकर प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में मालवाहक ट्रक, हाईवा, यात्रियों से भरी बस-कार आदि गुजरती है. एनएच-333 ए में जगह-जगह बने गड्ढों में हमेशा सड़क हादसे की आशंका बनी रह रही है. आमजन जान जोखिम में डालकर यात्रा को मजबूर हैं. कटोरिया-बांका मार्ग की भी यही दुर्दशा बनी हुई है. कटोरिया हाईस्कूल, कठौन, राधानगर, घोरमारा आदि जगहों पर बने गड्ढों से होकर वाहन हिचकोले खाते हुए गुजरने को मजबूर है.

देखें पूरी रिपोर्ट
वाहन मालिकों को हो रहा भारी नुकसान जर्जर एनएच के गड्ढों में गाड़ियों के कलपुर्जे टूटने से वाहन मालिकों को भी भारी नुकसान हो रही है. गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़कों में प्रत्येक दिन लग रहे जाम से इलाके के व्यवसायियों, वाहन मालिकों, किसानों व आम जनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्षेत्र के लोगों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से शीघ्र जर्जर सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.