बांकाः कार्यालय में छेड़खाने की शिकार महिला पर आरोपी लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहा है. जिसके बाद पीड़िता ने राज्य महिला आयोग में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है. महिला की गुहार पर आयोग भी सक्रिय दिख रहा है.
दरअसल, मामला 7 फरवरी का है. बौंसी प्रखंड में कार्यरत एक महिला डाटा ऑपरेटर ने प्रधान लिपिक पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद बौंसी थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर है.
पीड़िता को मिल रही धमकी
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अपने लोगों से लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे जान से मारने, शरीर पर तेजाब डालने और अपहरण करवाने की धमकी दी जा रही है.
महिला आयोग ने क्या कहा
महिला आयोग की सदस्य डॉ. निक्की हेंब्रम ने कहा कि घटना के बाद महिला की मनोदशा ठीक नहीं होने के कारण वो अपनी बात ठीक से नहीं रख पाई थी. ऐसे में पुलिस को अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आरोपी पर सही धारा लग सके. तभी पीड़ित को न्याय मिल सकेगा.