बांकाः पुलिस की तत्परता के कारण तस्करों के चंगुल से 70 पशुओं को छुड़ाया (Animals Rescued) गया है. बताया जाता है कि झारखंड के रास्ते तस्कर (Animal Smugglers) इन पशुओं को बंगाल ले जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने इनके मंसूबे पर पानी फेर दिया और पशुओं के मुक्त कराया.
इसे भी पढ़ेंः Kaimur News: तस्करी कर मवेशी को UP ले जा रहा था आरोपी, पुलिस ने दबोचा
वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई
जानकारी के अनुसार मामला जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग(Devghar-Sultanganj Main Road) का है. जहां डीटीओ एवं खनन पदाधिकारी बेलहर और साहेबगंज के बीच वाहन जांच अभियान चला रहे थे. इसी क्रम में पशु तस्करी(Animal Trafficking) के लिए ले जा रहे दो ट्रकों को रोका गया और करीब 70 गायों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया. हालांकि पशु तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
70 पशुओं को कराया गया मुक्त
बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी के द्वारा मंगलवार को वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में सुल्तानगंज से देवघर की ओर जा रहे दो ट्रकों को रोकर जांच की गई. मौके पर पुलिस को देखकर ट्रक चालक और ट्रक में बैठे तस्कर भाग निकले. उन्होंने बताया कि ट्रक की जांच करने पर दोनों ट्रकों से 70 पशु को बरामद किया गया.
मामले की चल रही है जांच
बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि जब्त पशुओं को फिलहाल प्रखंड कार्यालय परिसर में रखा गया है. तस्कर पशुओं को कहां से लेकर आ रहे थे, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. संभवतः पशुओं को तस्करी के लिए जिले से कहीं बाहर ले जा रहे थे. बताते चलें कि जिले में पशु तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है. बांका जिले के विभिन्न मार्गों से तस्कर बड़ी संख्या में पशुओं को झारखंड के रास्ते बंगाल तक लेकर जाते हैं. हालांकि समय-समय पर पुलिस की तत्परता से कई बार पशु तस्करों के मंसूबों पर पानी भी फिर जाता है.